शुभ मुहूर्त में डिलीवरी के लिए सुबह 5 बजे से खुले शोरूम, पिछले साल से 20 प्रतिशत बिक्री बढ़ी
इंदौर। शहर में कल से ही गणेश चतुर्थी की धूम है। गणेशोत्सव ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry) के लिए जहां वरदान बनकर आया, वहीं सोना-चांदी से लेकर हार-फूल, प्रसाद, मूर्ति के छोटे-छोटे दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक छाई रही। वाहन कारोबारियों ने इस कदर व्यापार चतुर्थी मनाई कि शहर में 140 करोड़ के वाहनों की बिक्री हो गई।
भगवान श्रीगणेश को सभी शुभ कार्यों में सबसे आगे रखते हैं, इसलिए गणेशोत्सव पर लोग बड़ी संख्या में नए वाहन खरीदते हैं। गणेशोत्सव पर अपनी नई सवारी घर ले जाने के लिए लोग महीनों पहले बुकिंग करवा चुके थे और अब डिलीवरी लेकर वाहन घर ले जा रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स (Automobile Dealers) (आदी) के सचिव विशाल पमनानी ने बताया कि कई लोगों ने गणेश चतुर्थी कल से मानना शुरू कर दी है तो कल से वाहनों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। आज भी सुबह से वाहनों की डिलीवरी चल रही है और कल बुधवार होने के कारण भी बड़ी संख्या में लोग डिलीवरी लेंगे। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों में इंदौर में करीब 5 हजार दोपहिया, 800 कारों और 200 अन्य कमर्शियल वाहनों की बिक्री होगी। दोपहिया की औसत कीमत 80 हजार से मानें तो करीब 40 करोड़ के दोपहिया, कारों और कमर्शियल वाहनों की औसत कीमत 10 लाख से करीब 100 करोड़ के ये वाहन बिकेंगे। इस तरह से बिक्री का आंकड़ा 140 करोड़ से ज्यादा होगा।
सुबह 5 बजे खोला शोरूम, मुहूर्त में दी कार
पमनानी ने बताया कि लोग शुभ मुहूर्त में वाहन अपने घर ले जाना चाहते हैं। ऐसे में ग्राहकों की मान्यता का ख्याल रखते हुए आज टाटा शोरूम को सुबह 5 बजे खोलकर एक ग्राहक को नेक्सोन कार की डिलीवरी दी गई। डिलीवरी का सिलसिला रात तक जारी रहेगा। नए वाहन लेने के बाद बड़ी संख्या में लोग पूजा के लिए खजराना गणेश भी पहुंच रहे हैं।
वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़त
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने बताया कि पिछले सालों की तुलना में वाहनों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल से ही तुलना करें तो गणेशोत्सव के दौरान ही वाहनों की बिक्री में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़त देखी जा सकती है। इससे इंडस्ट्री को काफी फायदा हो रहा है। अभी भी कई वाहनों की कई महीनों की वेटिंग चल रही है। साथ ही दिवाली पर वाहन लेने के लिए भी लोग अभी से बुकिंग करवा रहे हैं।
आनंद ज्वेलर्स ने भी स्वर्ण चतुर्थी मनाई… नई सोच को जबरदस्त प्रतिसाद…
ज्वेलरी कारोबार को नई दिशा देने वाले आनंद ज्वेलर्स ने भी होलसेल रेट की नई योजना देकर ग्राहकों को जबरदस्त आकर्षित किया, जिसके चलते इस बार गणेश चतुर्थी लोगों के लिए स्वर्ण चतुर्थी बन गई और शहर से लेकर बाहर से आने वाले ग्राहकों का रुख आनंद ज्वेलर्स पर रहा। सोने के आभूषणों की जबरदस्त बिक्री हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved