निगम ने बनाई पोकलैन ट्राली, इसके माध्यम से करेंगे विसर्जन
इंदौर। हर साल गणेश विसर्जन के दौरान निगमकर्मियों की लापरवाही का मामला सुर्खियों में रहता है और इसी के चलते इस बार निगम बड़े धार्मिक मामले में पूरी सावधानी के साथ कुछ नए कार्यों को अंजाम देने में जुटा है। वर्कशाप विभाग में पोकलैन मशीन पर एक अत्याधुनिक ट्राली बनाई गई है। इस ट्राली के स्टैंड पर विसर्जित किए जाने वाले गणेशजी रखे जाएंगे और फिर ट्राली पानी में जाकर गणेशजी का विसर्जन करेगी। इससे पहले पंडितों द्वारा पूजा-पाठ से लेकर से लेकर अन्य कार्य होंगे।
पिछले साल भी गणेश विसर्जन के दौरान जवाहर टेकरी पर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के नाम पर फेंकने और बेतरतीब तरीके से विसर्जन के मामले लोकर कई सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ धर्मिक मंचों ने मामला उठाकर निगम के आला अधिकारियों को मामले बताते हुए रोष जताया था। वहीं डम्परों में बेतरतीब तरीके से रखी गई प्रतिमाओं को लेकर भी रोष था, इसी के चलते इस बार नगर निगम गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाह है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर वर्कशाप विभाग के अधिकारियों ने पोकलैन पर अनोखी ट्राली बनाई है। इस ट्राली पर सभी गणेश प्रतिमाएं रखकर विशाल कुंड में विसर्जित की जा सकेगी। आज दोपहर 3 बजे महापौर इसका निरीक्षण करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved