नागदा। गणेश उत्सव के समापन के साथ रविवार को सुबह से ही गणेशजी की प्रतिमाओं को चम्बल तट पर विसर्जित किए जाने का क्रम प्रारंभ हो गया था। बरसते पानी और चम्बल के बहाए के बीच प्रशासन एवं नगर पालिका की टीम सुरक्षित विसर्जन कि व्यवस्था मे जुटे रहे।
चंबल तट पर सभी व्यव्यवस्थाओ पर नजर रखने के लिए सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, तहसीलदार आशीष खरे, मुनपा अधिकारी सीएस जाट पूरे समय मौके पर मौजूद रहे। गत वर्ष विसर्जन व्यवस्थाओ को लेकर नपा प्रशासन से हिंदूवादी संघठन नाराज थे परन्तु इस बार गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासन कि व्यवस्थाओ से सभी संतुष्ट नजर आए। चंबल तट पर बैरिकेटिंग और लाईट अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी।
प्रशासन द्वारा एक ट्राली को भी सजाया गया था जिसमें पूजन सामग्री को एकत्रित किया जा रहा था। विसर्जन की व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा सुसज्जित वाहन से घर-घर से गणेश जी की प्रतिमाओं को लिया गया एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जित किए। श्रद्धालुओं से फूल माला नारियल को अलग रखवाए गए जिन्हें एकत्र कर सम्भव गार्डन भेजा गया जहाँ फूलों से खाद और नारियल से कोको पिट बनाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved