img-fluid

राजधानी में कल होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

September 08, 2022

  • घाटों पर लाइफ जैकेट-ट्यूब के साथ तैनात रहेंगे कर्मचारी; स्टॉल पर भी दे सकेंगे मूर्तियां

भोपाल। राजधानी भोपाल में दो साल बाद अबकी बार अनंत चतुर्दशी की धूम रहेगी। कल जगह-जगह से विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे। ऐसे में घाटों पर कोई हादसा न हो, इसलिए नगर निगम और पुलिस ने प्लान बनाया है। सभी घाटों पर लाइफ जैकेट, ट्यूब आदि संसाधनों के साथ कर्मचारी तैनात रहेंगे तो लोगों के पानी में उतरने की मनाही रहेगी। नगर निगम दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर स्टॉल लगाएगा। जहां पर लोग मूर्तियां दे सकेंगे। फिर सामूहिक रूप से विसर्जन होगा। डोल ग्यारस (एकादशी)से ही घाटों पर अमला तैनात हो गया है, जो विसर्जन समाप्त होने तक रहेगा। लोग विसर्जन जुलूस या चल समारोह निकालकर घाटों पर पहुंच सकेंगे। चूंकि, शहर में करीब एक हजार छोटे-बड़े स्थानों पर पंडालों में गणेशजी विराजित किए गए हैं। ऐसे में घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती रहेगी। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने कर ली है।

पूजा के बाद मूर्तियों को लेगा निगम
शहर के लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, कोलार, रायसेन रोड, अवधपुरी समेत पुराने शहर के दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर नगर निगम मूर्तियों के लिए स्टॉल लगाएगा। पूजा के बाद लोग मूर्तियां स्टॉल तक लाएंगे। इसके बाद निगम उनका सामूहिक रूप से विसर्जन करेगा। जिन स्थानों पर स्टॉल बनेंगे, उनकी लिस्टिंग की जा रही है।


इन घाटों पर रहेगी सुरक्षा
खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा एवं आर्च ब्रिज के घाट पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम से भी यहां पर नजर रखी जाएगी।

ये संसाधनों के रहेंगे तैनात
लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, ट्यूब, रस्सी बंडल और पीए सिस्टम के साथ नगर निगम के कर्मचारी घाटों पर तैनात रहेंगे। तैराकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

दो साल बाद कोई रोक नहीं
कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 और 2021 में अनंत चतुर्दशी के जुलूस नहीं निकले थे। सार्वजनिक रूप से नदी और तालाबों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन पर भी रोक लगी हुई थी। चूंकि, इस बार संक्रमण कम है और कोई रोक-टोक भी नहीं है। इसलिए बड़े स्तर पर जुलूस निकालने की तैयारियां की जा रही है। पुराने शहर के नादरा बस स्टैंड से जुलूस निकालने की श्री हिंदू उत्सव समिति तैयारी कर रही है। इसके अलावा भी अनेक स्थानों से विसर्जन जुलूस निकलेंगे।

Share:

मीडिया सलाहकार के रूप में भी कामयाब जुगल किशोर शर्मा

Thu Sep 8 , 2022
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से खुद पूछे कि बता तेरी रज़ा क्या है। जुगल किशोर शर्मा का नाम आज किसी तार्रुफ़ का मोहताज नहीं है। बीस बरस की सहाफत (पत्रकारिता) में जुगल ने इस पेशे के उस उरूज को छुआ जहां पहुंचना हर सहाफी का ख्वाब होता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved