इन्दौर। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इन्दौर में राखी के बाद अब गोबर से गणेश प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कल गोबर गणेश की प्रतिमाओं के नए प्रकल्प की शुरूआत की। इन प्रतिमाओं में खजराना गणेश की आकर्षक प्रतिमा भी तैयार की गई है।
कल विजयवर्गीय ने इस नए प्रकल्प की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति में देसी नस्ल की गौ का बड़ा महत्व होता है और इसके दुग्ध को अमृत तथा गोबर एवं गोमूत्र को गंगाजल के समान ही पवित्र माना गया है। इसी को सार्थक करते हुए सार्वजनिक श्री साईंनाथ मंदिर नंदानगर गौशाला के अक्षय मित्तल ने पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएं तैयार कीं। अभी तक 3 हजार प्रतिमाएं निर्मित की जा चुकी हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को आत्मसात करते हुए शहर में अब गोबर से बनी गणेश प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं, जबकि इस बाजार पर भी चाइना ने कब्जा जमा रखा था। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों को राशन, भोजन पैकेट बांटने के बाद अब कोरोना सुरक्षा किट बांटकर उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागृत किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved