एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकेंगे पर्यटक
इंदौर। इस साल मप्र टूरिज्म के गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल की शुरुआत कल से हो रही है। 31 अक्टूबर तक यहां लाइव म्यूजिक कंसर्ट के साथ ही एडवेंचर एक्टिविटी और क्राफ्ट बाजार का लुत्फ पर्यटक ले सकेंगे। [relpsot]
गांधीसागर (Gandhi Sagar) की खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य को देश-दुनिया की नजरों में लाने के लिए मप्र टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) ने इस से ही फ्लोटिंग फेस्टिवल की शुरुआत की थी। इस साल देरी के चलते पर्यटक कम रहे, तो दूसरा फ्लोटिंग फेस्टिवल अक्टूबर में ही शुरू किया जा रहा है। पांच दिन महोत्सव के बाद दो से तीन महीने यहां टेंट सिटी चलती रहेगी, जिसमें रहने के साथ ही पर्यटक कई तरह की गतिविधियां यहां कर सकेंगे। कल गांधीसागर के दूसरे फ्लोटिंग फेस्टिवल की शुरुआत के साथ यहां पर्यटकों को फूड फेस्टिवल, फ्लोटिंग स्टेज का आनंद भी मिलेगा। पर्यटक यहां जेट स्की, ड्यो साइकिल राइड, कायकिंग, शूटिंग रेंज, बनाना बोट राइड, एटीवी राइड, जंगल सफारी, बर्ड वाचिंग के साथ ही चंबल के पानी में बोटिंग कर सकेंगे।
लाइव कंसर्ट का मजा
कल शुरुआत वाले दिन यहां देस बैंड की प्रस्तुति होगी। ये बैंड हिंदुस्तानी शास्त्रीय के साथ ही सुफी गीतों पर परफोर्म करता है। परसों भारतीय शास्त्रीय गायक राहुल-रोहित मिश्रा की जुगलबंदी को पर्यटक सुन सकेंगे। 29 अक्टूबर को रसिका गावडे का गायन होगा। 30 अक्टूबर को न्यासा बैंड इंडियन फोक संगीत की प्रस्तुति देगा। 31 अक्टूबर को गौतम काले गाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved