सतना। स्व. जुगलकिशोर बागरी (Self. Jugalkishore Bagri) ने इस क्षेत्र को अपनी मेहनत से सींचा था। हम बागरी जी के हर अधूरे काम को पूरा करेंगे। रैगांव उपचुनाव में प्रचंड (Prachanda in the by-election) मतों से मिली जीत ही स्व. बागरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ जीतने का संकल्प लेकर मैदान में उतरें। कार्यकर्ताओं से यह आह्वान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को रैगांव में पार्टी प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा बागरी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए किया। इसके पूर्व पार्टी प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा बागरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सांसद श्री गणेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार, मंत्री श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, श्री बिसाहूलाल सिंह, सुश्री मीना सिंह, जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित थे।
रैगांव को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगेः शिवराजसिंह चौहान चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रैगांव कहा कि हम रैगांव को आत्म निर्भर बनायेंगे। स्व. बागरी जी के हर अधूरे काम को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम रैगांव को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री चौहान ने कहा कि रैगांव कालेज का नाम स्व. जुगलकिशोर बागरी के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि रैगांव में प्रचंड बहुमत से जीत ही स्व. बागरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न योजनाओं किसान सम्मान निधि, लाड़ली लक्ष्मी आदि के हितग्राहियों तक पहुंचकर उनसे संपर्क करें, तो रिकार्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैगांव से प्रतिमा बागरी नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री ही पार्टी के उम्मीदवार हैं, यह मानकर प्रत्येक कार्यकर्ता काम करे। कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि हम रैगांव में जीत हासिल करके ही दीवाली मनाएंगे। कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे राहुल गांधी श्री चौहान ने कहा कि गांधी जी ने आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने को कहा था, लेकिन पं. नेहरू ने उनकी बात नहीं मानी। अब राहुल गांधी उनकी बात पर अमल कर रहे हैं और उन्होंने यह ठान लिया है कि कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, उसमें कौन सवारी करेगा। लोगों का जीवन स्तर उठाने का काम कर रही भाजपा की सरकारेंः विष्णुदत्त शर्मा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्व. जुगल जी को श्रद्धांजलि देने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ को जीतना है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बागरी जी ने इस क्षेत्र को अपनी मेहनत से सींचा था। उन्होंने भाजपा के पितृपुरुष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के साथ लगातार संघर्ष करते हुए रैगांव में कमल खिलाने का काम किया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि हमारी केंद्र और प्रदेश सरकारों ने गरीबों का जीवन स्तर उठाने का काम किया है। आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। सरकार की योजनाओं ने समाज के हर तबके को लाभ पहुंचाया है। हम सरकार की इन योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं और जीत का इतिहास रचें।