भोपाला। गांधी नगर थाना इलाके में कल सुबह करीब साढ़े 11 बजे पतंग उड़ाते समय आठ साल का एक मासूम कुऐं में गिर गया। हादसे के बाद लोगों ने मासूम को कुऐं से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कोहेफिजा थाना इलाके में संदिग्ध हालातों में झुलसने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। इधर गोविंदपुरा थाना इलाके में बीमारी से तंग अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
गांधी नगर थाने के प्रभारी नीलेश अवस्थी के अनुसार 8 वर्षीय अरहान पिता आबिद खां अब्बास नगर का निवासी था। वह फिलहाल पढ़ाई नहीं कर रहा था और पिता के साथ उनकी किराने की दुकान में बैठ जाया करता था। कल सुबह दोस्तों के साथ राजीवगांधी कॉलेज के पास में पतंग उड़ाने के लिए गया था। पतंग उड़ाते समय वह एक कुऐं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। दोस्तों ने मोहल्ले में आकर हादसे की सूचना दी, जिसके बाद में परिजनों और परिचितों ने शव को कुऐं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। वहीं कोहेफिजा थाना इलाके में सौरभ लखेरा पिता भागीरथ लखेरा 25 वर्ष निवासी फूटा मकबरा कबाडख़ाना बीती 11 तारीख को अपने घर में संदिग्ध हालातों में झुलस गया था। हमीदिया अस्पताल में उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएएसपी नागेंद्र पटेरिया का कहना है कि सौरभ के परिवार में विगत दिनों करीबी रिश्तेदार का निधन हो गया था। जिससे वह दुखी रहता था, संभवत: इसी कारण उसने स्वयं आग लगाकर जान दी है। हालांकि परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। हादसे के बाद से ही सौरभ बेहोशी की हालत में था।
ड्रायवर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
गोविंदपुरा थाना इलाका स्थित कुराना नगर निवासी 45 वर्षीय बाबूलाल सोनी पिता लक्ष्मी नारायण सोनी ने कल सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एएसआई मुकेश स्थापक के अनुसार मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बाबूलाल मैजिक चलाते थे और डायबिटीज सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। बीमारियों को लेकर अकसर तमाव में रहते थे। कल सुबह उन्होंने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एएसआई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved