img-fluid

गांधी परिवार के ट्रस्टों में दिए पैसों का क्या हुआ: शेखावत

July 09, 2020

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गांधी परिवार के तीन ट्रस्टों की केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जांच को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा है कि वो लंबे निबंध लिखने के बजाय देश को यह बताएं कि इन ट्रस्टों में दिए गए पैसों का क्या हुआ?

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत गांधी परिवार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन में की गई धांधली पर गठित कमेटी से हो रही घबराहट को अपने कुतर्कों से ढांकने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर धमकाने का आरोप लगाने वाले ट्वीट के जवाब में शेखावत ने कहा कि लगता है राजीव गांधी ट्रस्ट की जांच शुरू हो गई है।

शेखावत ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्जवला लाभार्थियों को तीन और महीनों का लाभ देने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संकट के समय में देश के गरीब और जरूरतमंदों का विशेष रूप से ख्याल रख रहे हैं। शेखावत ने ईपीएफ में तीन और माह तक अंशदान देने के सरकार के निर्णय पर कहा कि इससे न केवल देश के 72 लाख कामगारों को लाभ पहुंचेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

गुगली से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे यासिर शाह

Thu Jul 9 , 2020
लंदन। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने कहा कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गुगली के साथ परेशान करने की योजना बना रहे हैं और वे तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से एक शतक भी जड़ेंगे। पाकिस्तान ने दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद को अपना गेंदबाजी कोच बनाकर इस दौरे पर भेजा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved