img-fluid

गांधी परिवार ने देश को संपत्ति दी है अपने लिए अर्जित नहीं की – कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

  • April 16, 2025


    भोपाल । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने कहा कि गांधी परिवार ने देश को संपत्ति दी है (Gandhi Family has given Wealth to the Country) अपने लिए अर्जित नहीं की (Not Earned it for Themselves) ।

    नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर की गई चार्जशीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नाम आने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह बचाव में सामने आए हैं और कहा है कि गांधी परिवार ने देश को संपत्ति दी है, अपने लिए अर्जित नहीं की । साथ ही उन्होंने राज्य के कार्यकर्ताओं से विरोध दर्ज कराने की अपील की है।

    ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जो चार्जशीट दायर की है, उसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं के नाम हैं। इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है, “देश में नेहरू-गांधी ने 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति देश को ही सौंपी है। कभी खुद के लिए कोई स्वार्थ सिद्धि से कोई संपत्ति उन्होंने अपने लिए अर्जित नहीं की है, कोई भ्रष्टाचार का आरोप उन पर आज तक नहीं लगा है।”

    उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी और सीबीआई का एक राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं, हम इसकी निंदा करते हैं। नेशनल हेराल्ड के केस में एक पैसा भी नेहरू-गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है। एक रुपया भी उन्होंने अपने काम में उपयोग नहीं किया है। शुद्ध रूप से यह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का केस बनता ही नहीं है।

    उन्होंने आगे कहा, “ईडी, आईटी, सीबीआई कितना ही इसमें जांच कर लें, नेशनल हेराल्ड के केस में किसी भी खाते से पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक किसी भी नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने निजी तौर पर एक रुपया, एक पैसे का भी उपयोग नहीं किया है। इसलिए इस मामले में जो कुछ किया जा रहा है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं।” उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि देश भर के और विशेषकर मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर पर जाकर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। अगर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो वीडियो को शेयर करें और अपना विरोध दर्ज कराएं।

    Share:

    भाजपा गांधी परिवार को बदनाम कर रही है - वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

    Wed Apr 16 , 2025
    नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Senior Congress leader Rashid Alvi) ने कहा कि भाजपा गांधी परिवार को बदनाम कर रही है (BJP is defaming the Gandhi family) । उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस परिवार से खौफजदा है। उसे लगता है कि अगर बीजेपी को कोई हटा सकता है तो वह एकमात्र कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved