नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ काफी जहर उगला, फिर वो चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला हो या भारत को परमाणु हमले की धमकी देना हो. पाकिस्तानी नेताओं ने पिछले दिनों भारत पर खूब निशाना साधा. लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
माना जा रहा है कि पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर ये पाकिस्तानी नेतृत्व का गेम प्लान हो सकता है. एक तरफ जहां भारत ने पाकिस्तान के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया है तो वहीं रायसीना हिल का मानना है कि ये पूरा शो पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए बनाया गया है, हालांकि इस पागलपान को पूरा करने के लिए पाकिस्तान के पास एक तरीका था.
पिछले कुछ सालों में, भारत के प्रति पाकिस्तान की स्वाभाविक दुश्मनी इस्लामाबाद की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे सूची से बाहर निकलने के लिए और अमेरिका से अपने F-16 लड़ाकू विमानों के लिए स्पेयर पार्ट्स और रखरखाव प्राप्त करने की इच्छा से कम हो गई थी. यह उद्देश्य पूर्व सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा द्वारा प्राप्त किया गया था जिन्होंने अमेरिका के साथ एक सौदा किया था और शायद पॉश काबुल में अब मर चुके अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी की मौजूदगी की जानकारी भी दी थी.
मकसद पूरा होने के बाद फिर दुश्मनी निभा रहा पाकिस्तान
अब जब पाकिस्तान को वो मिल गया है जो उसे चाहिए था, उसने अब वो काम करने का फैसला किया है जिसमें वो सबसे अच्छा है. वो है भारत को बदनाम करने का काम. पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि नवनियुक्त पाकिस्तानी सेना प्रमुख जैसे वर्तमान जनरल असीम मुनीर अपने कार्यकाल के तीन सालों में से कम से कम दो साल भारत के खिलाफ अपनी सैन्य ताकत दिखाने की कोशिश करते हैं और फिर भारत के साथ समझौता करने की कोशिश करते हैं.
पाकिस्तान के मंत्रियों की भारत के खिलाफ निंदा को पाक के संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि मुनीर अकरम जैसे राजनयिकों द्वारा भी उकसाया गया था, जो भारत विरोधी और महिलाओं को पीटने वाले शख्स के रूप में भी जाने जाते हैं. उनके राजनयिक भाई ज़मीर अकरम भी पाकिस्तान में भारत विरोधी उद्योग का हिस्सा हैं. उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में भारत में पाकिस्तान उच्चायोग में सेवा की जब बेनजीर भुट्टो का ढकेला हुआ जिहाद कश्मीर में चरम पर था. वह बेनजीर के पिता जुल्फिकार ही थे जो किसी भी कीमत पर इस्लामिक बम चाहते थे, भले ही 1970 के दशक में पाकिस्तानियों को घास खानी पड़ती.
भारत के बढ़ते कद से और जलेगा पाकिस्तान
भारत सितंबर 2023 में G-20, SCO शिखर सम्मेलन और जनवरी 2024 में QUAD शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का यह गुस्सा केवल बढ़ेगा और अधिक व्यक्तिगत हो जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved