भोपाल। राजधानी में लॉक डाउन में लोगों की जेब पर सेंधमारी करने अवैध कारोबारी सक्रीय हो गए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुआ और सट्टा कारोबार चरम पर है। हालांकि सूचनाओं के आधार पर पुलिस लगातार जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है। बीते 24 घंटे के भीतर शहर के तील जुआ खानों सहित पांच सटोरियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे चुकी है। पूरी कर्रवाई में पुलिस 15 जुआरड्डी और पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित रास्लाखेड़ी में एक घर में पुलिस ने बीती रात दबिश दी, जहां से जुआ खेलते पुलिस ने अमर,राकेश,कैलाश,तीरथ और मुकेश को दबोच लिया। वहीं गौतम नगर पुलिस ने जेपी नगर झुग्गी बस्ती से जुआ खेलते अजय कुमार,मूलचंद,रमेश,उत्तम और विलयम को गिरफ्तार किया है। इधर,निशातपुरा स्थित ईरानी डेरा से पुलिस ने बीती रात जुआ खेलते फीरोज,अय्यूब,मेहराज व हारून को गिरफ्तार किया है। वहीं गौतम नगर पुलिस ने जेपी नगर से मुरली साहू को सट्टा पर्ची लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पिपलानी पुलिस ने राम नगर झुग्गी बस्ती से लखन सिंह मीना तथा शुभम मीना को सट्टा पर्ची लेते बीती रात दबोच लिया। ऐशबाग पुलिस ने जनता क्वार्टर से नौमान कुरैशी तथा सोनिया कॉलोनी से कमर खान को सट्टा बुक करते गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के कब्जे से हजारों रूपए की नकदी बरामद की गई हैं। पुलिस ने यह तमाम कार्रवाई मुखबिर की सूचनाओं पर अंजाम दी हैं।
शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी
कोलार पुलिस ने गेहूं खेड़ा से राजा राम जीना को 73 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी थाना पुलिस ने ग्राम सलैया से प्रवीण कुमार को दस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सूखीसेवनिया पुलिस ने मुगालिया कोट और बायपास चौराहा से कैलाश बंजारा और सोनू रजक को हजारों रूपए की अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। खजूरी सड़क पुलिस ने ग्राम कजलास रोड से पप्पू सोनी को 19 क्वार्टर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved