उज्जैन । बडऩगर पर ब्रिज बनाने वालों ने गंभीर का पानी पूरी गर्मी में रोके रखा जिससे डेम में पानी नहीं जा पाया और एक दिन छोड़कर जलप्रदाय करना पड़ा। निर्माण कार्य के लिए नदी के रोके गए पानी का ही उपयोग किया जा रहा है। गंभीर नदी का पानी रोकने से हालात यह हैं कि गंभीर नदी में पुराने पुल के सामने करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र का पानी नदी में मिलने से रुक गया है । यह पानी अगर गंभीर नदी में मिलता तो सीधा गंभीर डेम तक पहुंचता और कई दिनों तक शहर वासियों को प्रतिदिन पानी दिया जा सकता था । पानी की निकासी के लिए एन एच द्वारा डाली गई मिट्टी के बीच में एक 8 इंची का सीमेंट का पाइप डाला है इस पाइप से धीरे-धीरे पानी नदी की ओर जाता है जोकि नहीं के बराबर है। उज्जैन में शहर वासियों को मिलने वाला पानी एन एच द्वारा किसके कहने पर रोका गया यह बताने वाला कोई नहीं है।
मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर महापौर और निगमायुक्त तक की जा चुकी है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। यही स्थिति रही तो बारिश के बाद भी गंभीर डेम में पूरी क्षमता से पानी नहीं पहुंच सकेगा । इस संबंध में नगर निगम के जल कार्यसमिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने अग्निबाण को बताया कि पुल निर्माण के चलते नेशनल हाईवे द्वारा डैम में मिलने वाला पानी रोक दिया गया है इस कारण से गंभीर डेम पर पंप के हेड को पर्याप्त क्षमता से पानी नहीं मिल पाता है और शहर में जल वितरण प्रतिदिन करने में समस्या आ रही है। यह 5 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र का पानी पूरी क्षमता से गंभीर नदी से होता हुआ डैम पर पहुंच जाए तो कई दिनों तक प्रतिदिन पानी शहरवासियों को दिया जा सकता है। जल कार्यसमिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री महापौर निगमायुक्त सभी से की जा चुकी है लेकिन एन एच की मनमानी पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved