img-fluid

गंभीर डेम की हालत चिंताजनक, बिल्केश्वर महादेव को मनाना पड़ा

August 02, 2020

उज्जैन। मानसून के आधे सीजन के साथ-साथ सावन का महीना भी उतार पर है, बावजूद इसके बरसात नहीं हो रही है। हालत यह है कि गंभीर डेम में अभी तक बरसात के पानी की आवक शुरू नहीं हुई है। हालत चिंताजनक है। यहाँ वर्षा की कामना को लेकर कल बिलकेश्वर महादेव का पूजन कर मनाया गया।
गंभीर डेम स्थित बिल्केश्वर महादेव मंदिर पर अच्छी वर्षा की कामना तथा गंभीर डेम के शीघ्र भर जाने के लिए भाजपा बोर्ड के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना की। बता दें कि गंभीर डेम में अभी करीब 500 एमसीएफटी पानी शेष रह गया है जबकि बीते वर्ष इस समय तक डेम में 1500 एमसीएफटी पानी भर गया था। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी की है। 500 में से अगर 100 एमसीएफटी डेड स्टोरेज का हटा दिए तो उपयोग के लिए 400 एमसीएफटी पानी है और बारिश का आधा सीजन जा चुका है। 15 सितंबर तक मानसून भी लौट जाएगा। चिंता है कि यही हालत आगे रही तो बांध कैसे भरेगा और पूरे साल लोगों को पीने का पानी कहाँ से मिल पाएगा।

Share:

मामूली बारिश और भीषण गर्मी से बीमारों की संख्या बढ़ी

Sun Aug 2 , 2020
उज्जैन। पूरा सावन बीत गया लेकिन बारिश नहीं हुई और अब भीषण गर्मी के कारण शहर में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की भरमार हो गई है लेकिन उन्हें इसकी दवा न तो मेडिकलों पर मिल पा रही है और न ही निजी क्लीनिकों पर डॉक्टर उपचार दे रहे हैं। सरकारी अस्पताल में जाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved