• img-fluid

    गंभीर डेम लबालब लेकिन आज शहर के लोग तरसे पानी को..जलप्रदाय नहीं

  • November 04, 2024

    • इंटक वेल में साँप घुसने से हुआ फाल्ट-कल भी मात्र 15 मिनिट जलप्रदाय हुआ था-शहर की टंकियाँ ठीक ढंग से नहीं भर पा रही हैं

    उज्जैन। शहर का गंभीर डेम पूरा भरा गया है और लोग पानी को तरस रहे हैं, आज सुबह जल प्रदाय नहीं हुआ है तथा जब से प्रतिदिन जलप्रदाय शुरु हुआ है तब से जलप्रदाय व्यवस्था बिगड़ी हुई है। 1 अक्टूबर से जैसे-तैसे जलप्रदाय नियमित किया गया लेकिन शहर में करीब 44 टंकियाँ हैं जिन्हें रोज पूरी क्षमता से नहीं भरा जाता है, इसलिए शहर में कहीं ना कहीं पानी की समस्या बनी ही रहती है।


    ऐसा लगता है कि शहर की जनसंख्या के मान से कुछ और जल संरचनाओं तथा एक डेम की आवश्यकता और है। नियमित जलप्रदाय की घोषणा के बाद भी शहर में पूरे प्रेशर से नल नहीं चल पा रहे हैं, वहीं कल तो इंटेक वेल में एक सांप घुस गया और इस कारण फाल्ट हो गया और पूरी जलप्रदाय व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। आज कहीं पर भी नल नहीं चल पाए हैं। कार्यपालन यंत्री के.एन. भास्कर ने बताया इंटेक वेल पर सुधार कार्य जारी है। जैसे ही काम पूरा होगा शहर की टंकियाँ भरने का काम किया जाएगा और जल प्रदाय किया जाएगा।

    Share:

    उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर से नहीं उड़ेगी एयर टैक्सी

    Mon Nov 4 , 2024
    पर्यटन विभाग ने तीन शहरों से बंद किया पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की उड़ानों का संचालन अब सिर्फ भोपाल, ग्वालियर, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली से चलाई जा रहीं उड़ानें उज्जैन। मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों को आपस में हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved