नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, इन सबके बीच एक बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया है. वो बल्लेबाज हैं ईशान किशन.
भारत के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ईशान किशन की जमकर तारीफ की. दोनों ही मैचों में ईशान ने बैटिंग से सबको प्रभावित किया है. हालांकि दूसरे टी-20 में वो लंबी पारी नहीं खेल सके लेकिन बैटिंग के दौरान उनके इंटेंट ने सबको प्रभावित किया. विकेट गिरने के बावजूद ईशान ने बैटिंग के दौरान अपने आक्रामक तेवर दिखाए.
‘रोहित-कोहली की वापसी के बाद भी टीम में मिले जगह’
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि वे रोहित, राहुल और कोहली की वापसी के बाद भी ईशान को वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं. गंभीर ने कोच राहुल द्रविड़ से भी गुजारिश की के ईशान को वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिले और उससे पहले बिल्ड-अप गेम्स में उन्हें प्लेइग 11 का हिस्सा बनाए रखा जाना चाहिए.
‘ऑस्ट्रेलिया में हो सकते हैं कामयाब’
गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की विकेट्स में पेस और बाउंस होता है और ईशान बैकफुट पर पुल खेलना पसंद करते हैं और वो लेंथ बॉल को भी बढ़िया हिट करते हैं. मुझे लगता है उन्हें ईशान को मौका देना चाहिए. गंभीर ने ईशान के साथ रोहित शर्मा को ओपन करने की भी वकालत की और केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खिलाने का विकल्प भी बताया. आपको बता दें रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है जिसके बाद केएल राहुल को कप्तानी का जिम्मा दिया गया था लेकिन चोट के चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा और अब ऋषभ पंत टीम के कप्तान हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved