img-fluid

GALLERY : सभी गतिविधि अनलॉक, शहर ने ली राहत की सांस

June 12, 2021

 

9 अप्रैल की रात बाजार में लगे थे ताले, दो दिन कोरोना कफ्र्यू और फिर सोमवार से लॉक हो गया था इंदौर
छोटे से लेकर बड़े बाजार खुले, सडक़ों पर बढ़ी चहल-पहल
इंदौर।  आखिरकार कोरोना से राहत पाने के बाद शहर के बाजारों को भी अनलॉक कर दिया गया। सीमित गतिविधियों को छोड़ 90 प्रतिशत बाजार खुल गए हैं और व्यापारियों के साथ शहर ने भी राहत की सास ली है। निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोला जा रहा है, जिससे घर बैठे लोग भी आज से अपने-अपने काम पर जा सकेंगे। आज सुबह से सडक़ों पर चहल-पहल भी बढ़ गई।


छोटे से लेकर बड़े बाजार भी आज से अनलॉक हो गए हैं। अप्रैल में 9 तारीख को शनिवार और रविवार का कफ्र्यू लागू कर बाजार बंद किए गए थे, लेकिन बाद में सोमवार से सभी बाजारों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। अप्रैल में शनिवार को बंद बाजार जून में शनिवार को ही 64 दिन बाद खुले हैं। भले ही सीमित संख्या में थोक बाजारों को माल डिस्पैच की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन बाजार की रौनक गायब थी, जो आज से लौटने की संभावना है। शादी-ब्याह को लेकर भी बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी। छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े शोरूम और मॉल भी खुल गए हैं। इसके कारण सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है। हालांकि किराना दुकानों और जरूरत की दुकानों को पहले से अनुमति देने के कारण थोक बाजारों में ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई। हालांकि देर रात आए आदेश के बाद अधिकांश लोगों को सुबह ही समाचार पत्रों के माध्यम से बाजार खुलने की जानकारी लगी, इसलिए माना जा रहा है कि आज का पूरा दिन तो साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में बीतेगा, वहीं बाजार की खोई रौनक सोमवार से ही लौटेगी।


वाहनों के शोरूम भी खुले
करीब दो महीनों से बंद दोपहिया और चार पहिया वाहनों के शोरूम भी आज से खुल गए हैं। हालांकि ऑटो गैरेज और ऑटो पाट्र्स की दुकानों को अनलॉक 2 में कुछ छूट दी गई थी, लेकिन बड़े शोरूम बंद थे, जो आज से खुल गए हैं। वहीं सेकंडहैंड वाहन बेचने की भी अनुमति मिल गई है।


सैलून खोले, लेकिन स्पा सेंटर बंद
अनलॉक 2 में दिए गए आदेश में इसी सप्ताह से जिला प्रशासन ने सैलून संचालकों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर जाकर अपनी सेवा देने की अनुमति दे दी थी, लेकिन आज से अनलॉक हुए शहर में इन्हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सैलून या होटल में बने स्पॉ सेंटरों को अभी नहीं खोला जाए। अगर ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।


56 दुकान पर पोहे-जलेबी शुरू सराफा चौपाटी का फैसला नहीं
बड़े दिनों बाद इंदौरी बाजार के पोहे-जलेबी से रूबरू हुए, लेकिन टेक अवे की शर्त के कारण उन्हें सीधे दुकान पर खाने की पांबदी है, नहीं तो 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। देर रात दुकान खुलने का आदेश आने से 56 दुकान परआज सुबह कुछ दुकानें खुलीं तो कुछ दुकानदार सफाई करने पहुंचे। 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा का कहना है कि सोमवार से ही दुकानें नियमित खुलेंगी। जो लोग अपने किचन से होम डिलीवरी दे रहे थे, केवल उन्हीं लोगों की तैयारी थी और उन्हीं लोगों ने दुकानें खोल लीं। दूसरी ओर सराफा चाट-चौपाटी के बारे में अभी प्रशासन ने कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया है, क्योंकि अभी शाम 6 बजे बाजार बंद होने का आदेश है और सराफा की चाट-चौपाटी शाम 7 बजे बाद से ही देर रात तक लगती है।


मॉल में शुरू हुई साफ-सफाई
शहर के शॉपिंग मॉल्स को भी आज से खोल दिया गया है। हालांकि यहां आने वालों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना पड़ेगा। सुबह से शहर के सभी मॉल में साफ-सफाई चल रही है। हालांकि मॉल्स में संचालित फूड झोन और प्ले झोन अभी नहीं खुलेंगे, क्योंकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा। वहीं यहां संचालित मल्टीप्लेक्स अभी बंद रहेंगे। मॉल्स संचालकों से कहा गया है कि वे भीड़ न होने दें।


दो महीने बाद जिम भी खुले
शहर के जिम को भी आज खोल दिया गया है। सुबह से जिम खुल गए हैं, लेकिन यहां भीड़ नहीं हो सकेगी। प्रशासन ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिम में केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही लोग आ सकेंगे। इसके बाद जिम संचालकों ने टाइम स्लॉट भी बनाने की तैयारी है, ताकि एक समय में ज्यादा लोग जिम में नहीं आ सकें। उक्त नियम का पालन नहीं करने पर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


भीड़भरे बाजारों में होगी कोरोना जांच
कलेक्टर मनीषसिंह द्वारा दिए गए आदेश में सभी एसडीएम और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि भीड़भरे बाजारों में दुकानदारों, कर्मचारियों, मजदूरों, डिलीवरी बॉय और वहां आने वाले ग्राहकों की रेडंम सैम्पलिंग करवाएं, ताकि कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार जांच हो सके। ऐसे बाजारों में सियागंज, 56 दुकान, महारानी रोड, मल्हारगंज और छावनी सहित अन्य बाजार शामिल हैं।

Share:

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, 1 जुलाई से बदलने जा रहा कैश जमा करने से लेकर चेक बुक से जुड़े नियम

Sat Jun 12 , 2021
नई दिल्ली. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) 1 जुलाई से कई नियम बदलने जा रहा है. बैंक ने शुक्रवार को चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है. ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक (Cheque Book) ही निशुल्क मिलेंगी. उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved