• img-fluid

    उज्जैन में महाकाल को बांधी गलंतिका, भगवान के शीश पर जल धारा होगी प्रवाहित

    April 08, 2023

    उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल (world famous jyotirling mahakal) को गर्मी में राहत देने के लिए गलंतिका बांधी गई। वैशाख मास में शिप्रा (Kshipra) स्नान का विशेष महत्व है। श्रद्धालु वैशाख प्रतिपदा से पूर्णिमा तक एक माह शिप्रा स्नान करेंगे। वैशाख में कल्पवास का विशेष महत्व है। अनेक साधु-संत उज्जैन में शिप्रा तट पर कल्पवास करने के लिए उज्जैन पहुंच गए हैं। चैत्र पूर्णिमा से उन्होंने अग्नि स्नान अर्थात धूना तापना भी शुरू कर दिया है।


    सुबह शाम तक होगा भगवान का जलाभिषेक

    उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 6 बजे से भगवान को शीतलता के लिए 11 मिट्टी के कलश बांधकर सतत् जलधारा प्रवाहित करने के लिए गलंतिका बांधी गई। दो महीने तक सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भगवान के शीश पर ठंडे पानी से अभिषेक होगा। वैशाख महीना शुरू होने के साथ ही मोक्षदायिनी शिप्रा नदी पर भी स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।

    वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से मानी जाती है गर्मी की शुरुआत 

    श्री महाकालेश्वर मंदिर की परंपरा अनुसार वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से गर्मी की शुरुआत मानी जाती है। कहा जाता है कि वैशाख व ज्येष्ठ दो माह अत्यधिक गर्मी वाले होते हैं।

    वैशाख मास में शिप्रा स्नान का विशेष महत्व 

    वैशाख मास में शिप्रा स्नान का विशेष महत्व है। देश भर के श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस दौरान वैशाख प्रतिपदा से पूर्णिमा तक एक माह शिप्रा स्नान करने भी जाते हैं। वैशाख में कल्पवास के साथ ही दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है।

     

     

    Share:

    कनाडा में बर्फीले तूफान से दो की मौत, बिजली गुल, लाखों घर अंधेरे में

    Sat Apr 8 , 2023
    ओटावा (Ottawa) । कनाडा के क्यूबेक प्रांत में बर्फीले तूफान (snow storm) की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई। तूफान के कारण राज्य की बिजली और संचार व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। बर्फीले तूफान (snow storm) के साथ ही तेज बारिश (Rain) भी हुई और पेड़ और मकानों के क्षतिग्रस्त होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved