• img-fluid

    इस दिन खुलेगा गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ, प्राइस बैंड 503-529 रुपये प्रति शेयर

  • August 28, 2024

    नई दिल्‍ली। शेयर बाजार (Stock market.) में अगले महीने एक और कंपनी लिस्‍ट होने वाली है। गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड (GALA PRECISION ENGINEERING LTD) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering (IPO) सोमवार, 02 सितंबर, 2024 को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 503-529 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ का आकार करीब 168 करोड़ रुपये है।


    कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ 2 सितंबर को खुलेगा और 4 सितंबर, 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये मूल्य के 25.58 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

    गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 503-529 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 32.58 करोड़ रुपये के 6.16 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी। कंपनी की योजना आईपीओ से 168 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी क्षमता विस्तार, ऋण भुगतान और सामान्य कामकाज के लिए करेगी। कंपनी के शेयरों को बॉम्‍बे स्‍टॉक एकसचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

    उल्‍लेखनीय है कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड एक प्रौद्योगिकी संचालित कंपनी है। ये मुख्य तौर पर गुणवत्ता, डिजाइन टूल विकास और अनुप्रयोग इंजीनियरिंग पर काम करती है। इसके अलावा यह कंपनी डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (“डीडीएस”), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (“सीएसएस”) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन (“एएफएस”) जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स का एक सटीक घटक निर्माता है।

    Share:

    देश का कोयला उत्‍पादन अप्रैल-अगस्त में सात फीसदी बढ़कर हुआ 370 मिलियन टन

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्‍ली। देश को कोयला उत्पादन (Coal production Country) वित्‍त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से 25 अगस्त के बीच 7.12 फीसदी (7.12 percent increase) बढ़कर 370 मिलियन टन (370 million tonnes) यानी 37 करोड़ 6.7 लाख टन हो गया। पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में कोयला का उत्पादन 34 करोड़ 60.2 लाख टन रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved