img-fluid

आरती के दौरान मंदिर में घुसे गजराज, सिर झुकाकर भगवान के आगे दिखाई अपनी श्रद्धा

November 18, 2022

डेस्क: इंटरनेट पर कभी-कभी बहुत ही मजेदार और बढ़िया वीडियो देखने को मिलते हैं. खासकर जानवरों से जुड़े वीडियोज,जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. इनके व्यूज और लाइक्स सबसे ज्यादा होते हैं. क्योंकि जानवरों के वीडिओ में अक्सर कुछ ना कुछ मजेदार और अनोखा देखने को मिलता है जो लोगों की थकान और खाली वक्त में भरपूर मनोरंजन करने का काम करता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों हमें देखने को मिला है जो वाकई बड़ा मनमोहक है.

जानवरों के भावों को समझ पाना आसान नहीं होता है. जहां इंसान हर बात को बोलकर या अपने एक्शंस से जाहिर कर देते हैं, वहीं जानवर के लिए ऐसा कुछ भी कर पाना आसान नहीं होता है, लेकिन कुछ एक जानवर बहुत ज्यादा समझदार होते हैं. खासकर हाथी इनकी समझदारी से जुड़े किस्से आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.इसी बीच एक हाथी का अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीन कर पाना आसान नहीं है क्योंकि यहां एक हाथी इंसानों की तरह भगवान की पूजा करता नजर आ रहा है.


वायरल हो रहा ये वीडियो किसी मंदिर का लग रहा है.जहां एक भक्तों के साथ एक हाथी भी मौजूद है और वह पूरे मन से पूजा करते हुए दिखाई दे रहा है. वो अपनी सूंड को उठाता है और आशीर्वाद लेने लगता है. फिर थोड़ी देर में इंसानों की तरह जमीन पर बैठ जाता है. इस क्लिप को देखकर ऐसा लगता है कि पीछे खड़े एक शख्स ने इस वीडियो को कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @VertigoWarrior नाम के अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 13 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 2200 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस वीडियो ने वाकई मेरा दिल जीत लिया. ‘ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इंसानों को सीखने की जरूरत है इनसे, अद्भुत!. ‘ तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.

Share:

बैंकिंग में डिजिटल का बोलबाला, अब तक 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग सेट कर चुकी है सरकार

Fri Nov 18 , 2022
नई दिल्ली: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लोग अपना Banking से जुड़ा ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करते हैं. देश में डिजिटल बैंकिंग काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है. सरकार भी देश में Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए तेजी के साथ काम कर रही है. इसी सिलसिले में सरकार अभी तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved