नई दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुले हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद दोनों ही सूचकांक में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50.07 अंक या 0.11 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 44,209.67 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 13.00 अंक 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 12,974.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। सबसे ज्यादा एनटीपीसी में 2.76 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 1.62 फीसदी की गिरावट दिखाई दी। साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान ट्रेड करते दिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved