img-fluid

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर

December 03, 2020

मुंबई । सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बाजार में कारोबार की शुरुआत रिकॉर्ड बढ़त के साथ हुआ। सेंसेक्स 140.32 अंक ऊपर 44,758.36 पर और निफ्टी 50.05 अंक ऊपर 13,163.80 पर कारोबार कर रहा है।

यूरोपियन मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जिसके साथ ही सूचकांक ने नई ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा मारुति, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचसीएल टेक और एसबीआई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 59.05 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,172.80 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी ने 13,216.60 के उच्चतम स्तर को छुआ। एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई इंडेक्स 40 अंक ऊपर 26,841 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 206 अंकों की बढ़त के साथ 26,739 पर कारोबार कर रहा है। वहीं,चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.09% की गिरावट के साथ 3,446.19 पर कारोबार कर रहा है।

इस समय एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति जैसे बड़े शेयरों में तेजी और एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और एमएंडएम में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 37.40 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 4.70 अंक या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ।

Share:

बुकियों से तोड़बट्टा, डीआईजी की सख्ती के बाद बिगड़ा खेल, चार पर केस

Thu Dec 3 , 2020
इंदौर। सट्टे की लाइन लेने की एवज में लाखों रुपए बुकी को दे चुके युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने बुकी सहित उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बुकी और लसूडिय़ा पुलिस के बीच मामले में तोड़बट्टे का खेल बिचौलियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved