img-fluid

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

December 17, 2020

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 46,785 तक चढ़ा जो कि अब तक का ऐतिहासिक स्तर है। वहीं निफ्टी भी 13,700 के ऊपर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,721 तक उछला।

देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को तेजी के साथ खुला। सुबह 9.57 बजे सेंसक्स बीते सत्र से 118.56 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 46,785.02 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 36.45 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त बनाकर 13,719.15 पर बना हुआ था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, श्री सीमेंट, पावर ग्रिड, डिविस लैब और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, विप्रो और टेक महिंद्रा की शुरुआत लाल निशान पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज बैंक, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी ऑटो, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

Share:

रिकॉर्ड उछाल के बाद जानिए 1 Bitcoin की कीमत

Thu Dec 17 , 2020
नई दिल्ली। दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। तुरंत मुनाफे के लिए बड़े निवेशक इसका रुख कर रहे हैं जिसके चलते इसकी कीमत में तेजी से उछाल आ रहा है। बुधवार को बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में 4।5 फीसदी की रिकार्ड तोड़ तेजी दर्ज की गई। जिससे इसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved