img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 315 अंक उछला

November 17, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में मंगलवार को रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी रहा। कारोबार के दौरान आज सुबह शेयर बाजार का सेंसेक्स 44,000 के पार निकल गया था, जबकि निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की तेजी रही।

कारोबार के अंत में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 314.73 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 43,952.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 93.95 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 12,874.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्‍स पर आज टाटा स्‍टील के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.0 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि स्टेट बैंक के शेयर में भी 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। वहीं, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, सन फार्मा, बजाज फिनजर्व, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एशियन पेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, रिलायंस, पावरग्रिड, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अन्य एशियाई बाजारों की यदि बात करें तो शंघाई और सिओल में शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। हालांकि, हांगकांग और टोक्यो में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र : बैतूल जिले के तवा नदी में गिरा सरियों से भरा ट्रक, तीन की मौत

Tue Nov 17 , 2020
बैतूल । जिले के चोपना थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के लोहे के सरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से तवा नदी में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved