• img-fluid

    बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 724 अंक उछला

  • November 05, 2020

    मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की बदौलत घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में गुरुवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ।

    कारोबार के अंत में बॉम्‍बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 फीसदी की मजबूती के साथ 41,340.16 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 12,120.30 पर बंद हुआ।

    आज के कारोबार में 1702 शेयर बढ़त के साथ, 899 शेयर गिरावट के साथ और 171 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर हिंडाल्को, एसबीआई, टाटा स्टील, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर रहे।

    वहीं, निफ्टी मेटल (4 फीसदी) की अगुवाई में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए, जबकि बैंक, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स प्रत्येक में 2 फीसदी चढ़े। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.5 फीसदी से अधिक की तेजी रही। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम मामले पर सुनवाई 18 नवम्‍बर तक टाली

    Thu Nov 5 , 2020
    – मोरेटोरियम अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज वसूलने को दी गई है चुनौती नई दिल्‍ली। लोन मोरेटोरियम मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई एक बार फिर टाल दी है। दरअसल कोविड-19 की महामारी के दौरान कर्ज की किश्त टालने (लोन मोरेटोरियम) के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होनी थी। शीर्ष कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved