img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 144 अंक उछला

November 02, 2020

मुम्बई। कारोबारी इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक तीन दिन की गिरावट के बाद बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.51 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 39,757.58 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 26.80 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 11,669.20 के स्‍तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में निफ्टी पर इंडसइंड बैंक,आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल प्रमुख सबसे बड़े लाभकर्ता रहे, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिविस लैब्स, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक और बीपीसीएल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

वहीं, बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर सेक्टोरल फ्रंट पर अन्य सूचकांक लाल रंग में समाप्त हुए, जबकि 1080 शेयर बढ़त के साथ, 1535 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 148 शेयर अपरिवर्तित रहे।

रिलायंस के शेयर 7 फीसदी लुढ़के, शेयर का वैल्‍यू 1917 रुपये

देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) में 15 फीसदी घट गया है। इसकी वजह से उसके शेयरों में ये गिरावट आई है। बीएसई पर सोमवार को कंपनी का शेयर 6.78 फीसदी गिरावट के साथ 1915.00 रुपये पर आ गया है। वहीं, एनएसई पर ये 6.65 फीसदी गिरावट के साथ 1917.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

इस गिरावट से आरआईएल का बाजार पूंजीकरण लगभग 68093.52 करोड़ रुपये घटकर 13,21,302.15 करोड़ रुपये रह गया है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम रहा। कंपनी के तेल एवं केमिकल्स कारोबार में सुस्ती रही। वहीं, टेलिकॉम व कंज्यूमर फेसिंग कारोबार में उसका प्रदर्शन शानदार रहा।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि जुलाई-सितम्‍बर में उसका नेट प्रॉफिट 9,567 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 11,262 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के टेलिकॉम बिजनेस ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया और 73 लाख सब्सक्राइबर जोड़े। इस दौरान कंपनी का प्रति व्यक्ति राजस्व बढ़कर 145 रुपये हो गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

धोनी को अभी आईपीएल में खेलना चाहिए,वह अभी भी इस टूर्नामेंट के लिए फिट : फाफ डु प्लेसिस

Mon Nov 2 , 2020
अबू धाबी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी खेलना चाहिए और वह टूर्नामेंट में किये अभी भी फिट हैं। डु प्लेसिस ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक चैट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved