img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 506 अंक उछला, निफ्टी 13100 के पार

December 01, 2020

मुम्बई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 506 अंकों की उछाल के साथ 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 13100 के पार पहुंचकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 44,655.44 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.10 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,109.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। यह पांच प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो भी बढ़त लिए रहे।

वहीं दूसरी तरफ कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई। आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 7,712.98 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 73.68 पर बंद हुआ।

Share:

कोराना ने ली एक और सांसद अभय भारद्वाज की जान, पीएम मोदी ने दुख व्‍यक्‍त किया

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली । चार माह पहले राज्यसभा के सदस्य चुने गए अभय भारद्वाज (Abhay Bhardwaj) का मंगलवार को निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें हालत गंभीर होने पर चेन्नई की अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, सुबह उनको हृदयाघात हुआ जिसके चलते उनका निधन हो गया। कोरोना काल में गुजरात से राज्यसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved