मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की रिकॉर्ड 13,000 से ऊपर क्लोजिंग हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 445.87 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 44,523.02 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 128.70 अंक यानी 1.00 फीसदी की मजबूती के साथ 13,055.20 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में आज 1603 शेयर में बढ़त, 1167 शेयरों में गिरावट में बंद हुआ, जबकि 175 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को और एमएंडएम प्रमुख लाभकर्ता थे, जबकि टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल और श्री सीमेंट को सबसे ज्यादा घाटा हुआ।
सेक्टरों में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2.4 फीसदी, जबकि ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में एक फीसदी की तेजी आई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved