img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 32 अंक उछला

October 13, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08 फीसदी की मामूली मजबूती के साथ 40625.51 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.50 अंक या 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 11934.50 के स्तर पर बंद हुआ।

आज करीब 1129 शेयर में बढ़त, 1459 शेयरों में गिरावट और 177 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर एचसीएल टेक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर सिप्ला, टाइटन कंपनी, डिविस लैब, अदानी पोर्ट्स और सन फार्मा टॉप लूजर रहे। वहीं, आटो, बैंक, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्सों में बिकवाली रही ,जबकि एनर्जी, आईटी, मेटल में खरीदारी देखने को मिली।

भारतीय रुपया सात पैसे की कमजोरी के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे टूटकर 73.41 प्रति डॉलर खुला। आखिर में यह कुछ मजबूत होकर 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आज लॉन्‍च होगा iPhone 12 सीरीज , जानिये क्‍या रेट व फीचर है

Tue Oct 13 , 2020
आज के इस युग में टैक्‍नालोजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तरक्‍की करता ही जा रहा है । Apple की इस सीरीज का आईफोन लवर्स को बहुत लंबे वक्त से प्रतीक्षा है। किन्तु अब Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित सीरीज आईफोन 12 को आज लॉन्च करने जा रहा है। एक स्पेशल इवेंट में सीरीज को लॉन्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved