img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 553 अंकों की उछाल

November 06, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई है।

बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 553 अंकों की उछाल रही। वहीं, निफ्टी भी 12250 के पार बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 552.90 अंक या 1.34 फीसदी की बढ़तोरी के साथ 41,893.06 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 143.25 अंक या 1.18 फीसदी चढ़कर 12,264 के स्‍तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक 486 प्वाइंट चढ़कर 26,799 पर बंद हुआ, जबकि मिडकैप 126 प्वाइंट चढ़कर 17,803 पर बंद हुआ है। इस हफ्ते निफ्टी में 31 मई के बाद सबसे बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली है।

इस हफ्ते निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, तो वहीं निफ्टी बैंक में 12 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। आरआईएल, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी की ओर से सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। हालांकि फार्मा शेयरों में आज दबाव दिखा।

डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे बढ़कर 74.08 रुपये पर हुआ बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम में देरी के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में तेजी से भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की तेजी के साथ 74.08 (अंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.99 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान 73.87 के ऊपरी स्तर और 74.28 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 74.08 के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह से रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 28 पैसे की बढ़त दर्ज की।

गौरतलब है कि रुपया एक दिन पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 पर बंद हुआ था। कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजार में बढ़त, डॉलर की कमजोरी और अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में जो बाइडेन के जीतने की उम्मीदों के चलते स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अय्यर ने अपनी टीम से की अगले मैच में मजबूत मानसिकता के साथ उतरने की अपील

Fri Nov 6 , 2020
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के क्रमश: 51 और नाबाद 55 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए। हार्दिक ने भी आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली की तरफ से अश्विन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved