img-fluid

गायकवाड़ 57 गेंदों में 123 रन बनाकर नाबाद हुए, जाने आख़िरी दो ओवर का रोमांच

November 29, 2023

ऑस्ट्रेलिया  ऑस्ट्रेलिया की पांच विकेट से जीत ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे तेज़ शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच मैचों की सिरीज़ में अपनी टीम के लिए उम्मीदें बरक़रार रखी हैं। मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में मैक्सवेल 48 गेंदों में 104 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने आठ छक्के और आठ चौके लगाए। ऋतुराज गायवाड़ ने भी शानदार पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 123 रन बनाते हुए भारत को 222 रनों तक पहुंचाने में मदद की थी, मगर ऑस्ट्रेलिया ने आख़िरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।


भारत अब भी पांच मैचों की इस सिरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।चार ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कहा, “यह क्रिकेट का असाधारण खेल रहा। उन्होंने कहा, “हम सिरीज़ जीतने के बारे में सोच रहे हैं और उसके एक क़दम और क़रीब आए हैं। इस तरह का प्रदर्शन करना ख़ास है और हम चाहेंगे कि अगले मैच में भी इस लय को बनाए रखें।”

मैक्सवेल का धमाल

ऑस्ट्रेलियाई पारी का फ़ाइनल ओवर ऐसा रहा, जिसे प्रसिद्ध कृष्णा भुलाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा और अगली तीन गेंदों पर लगातार चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया को वह जीत दिलाई, जो एक समय असंभव नज़र आ रही थी। मैक्सवेल उस समय क्रीज़ पर आए थे, जब छठे ओवर में 66 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट उखड़ चुके थे।

आठवें ओवर में मैक्सवेल ने प्रसिद्ध को दो छक्के और चार चौके जड़े। अब तक उनका निजी स्कोर 10 गेंदों पर 25 रन हो चुका था। मगर फिर रवि बिश्नोई ने जोश इंग्लिश और फिर अक्सर पटेल ने मार्कस स्टोइनिस को पेवेलियन भेज दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के रन बनाने की रफ़्तार सुस्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 39 गेदों में 88 रनों की दरकार थी। भारतीय गेंदबाज़ों का पलड़ा भारी था। फिर 16वें ओर मैक्सवेल ने आवेश ख़ान को एक छक्का और चौका जड़ा और फिर अगले ओवर में अर्शदीप को लगातार दो छक्के जड़े।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 18वें ओवर में गेंद फिर से प्रसिद्ध थमाई। इसमें उन्होंने सिर्फ़ छह रन दिए। इससे फिर से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बन गया। लेकिन अगला ओवर फेंकने आए अक्षर काफ़ी महंगे साबित हुए। ऊपर से विकेट कीपर इशांत किशन ने एक गलती कर दी। अक्सर के इस ओवर की चौथी गेंद पर किशन ने स्टंप आउट की अपील की। थर्ड अंपायर ने पाया कि मैथ्यू वेड क्रीज़ के बाहर थे, लेकिन यह भी देखा गया कि इशांत किशन के ग्लव्स विकेट के आगे थे, जिससे नो बॉल दे दी गई।

इस ओवर में 21 रन बने। इस बीच भारत को धीमे रन रेट के कारण अगले ओवर में 30 यार्ड के सर्कल में एक अतिरिक्त फील्डर रखना पड़ा। आख़िरी ओवर फेंकने आए प्रसिद्ध बहुत महंगे साबित हुए। प्रसिद्ध ने काफ़ी कुछ ट्राई किया, मगर वे सफल नहीं रहे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने शतक पूरा किया और अगली गेंद पर फिर से चौका लगाकर अपनी टीम को जीत भी दिला दी।

 ऋतुराज का शतक नाकाम

पहले बल्लेबाज़ी कर रहे भारत की शुरुआत धीमी रही। 11वें ओर में तीन विकेट के नुक़सान पर उसके 81 ही रन थे। इसी समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ का साथ दिया। दोनों ने 141 रनों की साझेदारी बनाई और गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था मगर उसका एक ही गेंदबाज़ किफ़ायती साबित हुआ। जेसन बेहरेनडॉर्फ, जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ़ 17 दिन दिए और एक विकेट भी हासिल किया।

लेकिन बाक़ी के 16 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने 210 रन दे डाले। सबसे महंगे रहे आरॉन हार्डी, जिन्होंने चार ओवरों में 64 रन दिए। वह टी20 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यशस्वी जायसवाल और इशान किशन को सस्ते में निपटा दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने रन गति बढ़ाई, मगर 11वें ओवर में वह 39 रन बनाकर आउट हो गए। तब गायकवाड़ 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे थे।

सूर्य कुमार यादव के पेवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास दबाव बनाने का मौक़ा था, मगर यहीं से गायकवाड़ ने तेज़ खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने 32 गेदों में अर्धशतक पूरा किया। बाद में उन्होंने 52 गेंदों में सेंचुरी भी पूरी की।

भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन आए आख़िर के तीन ओवरों में। भारत ने इस दौरान 67 रन जोड़े।गायकवाड़ ने 18वें ओवर में हार्डी पर तीन छक्के और एक चौका जड़ा। 19वें ओवर में नैथन एलिस ने सिर्फ 12 रन दिए, लेकिन आख़िरी ओवर फेंकने आए मैक्सवेल बहुत महंगे साबित हुए।छह गेदों में उन्हें तीन छक्के और दो चौके पड़े। इस ओवर में मिले तीस रनों की बदौलत भारतीय टीम 223 रन का लक्ष्य दे पाई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 शुक्रवार को रायपुर में खेला जाना है। सीरीज़ का आख़िरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा।अब बाक़ी के मैचों में दोनों टीमों के पास कम अनुभवी खिलड़ी होंगे। भारत की ओर से सिर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव ही होंगे, जो दस दिन पहले वर्ल्ड कप फ़ाइनल में खेले थे।ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल रहे मैक्सवेल, इंगलिस, मारकस स्टोइनिग, स्टीव स्मिथ, एडम ज़ांपा और सॉन एबट लौट जाएंगे। ऑस्ट्रेलिाई टीम में सिर्फ हेड ही होंगे, जो वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम में थे।

Share:

पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र, लहार विधानसभा क्षेत्र का है मामला

Wed Nov 29 , 2023
इंदौर। पूर्व मुख्यमंऋी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भिंड जिले (Bhind district) की लहार विधानसभा (lahar assembly) में मतदान के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) को पत्र लिखा है, जिसमें भिंड के कलेक्टर पर निर्वाचन संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने अथवा ट्रांर्सफर करने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved