इंदौर। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को नई दिल्ली में मध्यप्रदेश की हाईवे परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा करेंगे। बैठक में इंदौर और आसपास क्रियान्वित किए जा रहे पांच प्रोजेक्टों पर भी अब तक हुई प्रगति की जानकारी अफसर मंत्री को देंगे।
बैठक में प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि नई सरकार के गठन के बाद से गडकरी एक-एक करके सभी प्रदेशों की हाईवे परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि उनकी मैदानी स्थित जानकार आ रही अड़चनों को दूर किया जा सके। इंदौर के जिन प्रोजेक्टों की गडकरी समीक्षा करेंगे, उनमें इंदौर-अकोला फोर लेन हाईवे, इंदौर-हरदा फोर लेन हाईवे, बाकानेर घाट बायपास, एमआर-10 थ्री लेयर ब्रिज और पश्चिमी रिंग रोड जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इंदौर में बैठक
देवास हाईवे पर अर्जुन बड़ौदा और रालामंडल में बनाए जा रहे सिक्स लेन फ्लायओवर प्रोजेक्ट में अब तक हुए कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया के रीजनल आफिसर एस.के. सिंह और रीजनल आफिसर सुमेश बांझल समेत अन्य अफसर शरीक होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved