img-fluid

गडकरी कल हेलिकॉप्टर से देखेंगे तेजाजी नगर-बलवाड़ा फोर लेन

January 08, 2025


इंदौर । केंद्रीय सडक़ परिवहन (Central road transport) और राजमार्ग मंत्री (Minister of Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को इंदौर प्रवास पर आ रहे हैं। वे हेलिकॉप्टर (helicopter) से इंदौर-अकोला फोर लेन हाईवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माणाधीन तेजाजी नगर (Tejaji Nagar)-बलवाड़ा (Balwada) सेक्शन का काम देखेंगे। वे पीथमपुर के पास स्थित नेट्रैक्स भी जाएंगे और बाहा आयोजन में शिरकत करेंगे।



बाद में वे इंदौर आकर दोपहर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही नेशनल हाईवे की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में इंदौर के अलावा आसपास की प्रोजेक्ट इम्प्लिमेंटेशन यूनिट के परियोजना निदेशक शामिल होंगे। इस दौरान इंदौर की पश्चिमी रिंग रोड समेत अन्य प्रोजेक्टों में प्रदेश सरकार की तरफ से आ रही अड़चनों के बारे में उन्हें बताया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि मंत्री सुबह विमान द्वारा नई दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे। हेलिकॉप्टर से हाईवे का काम देखने और इंदौर में समीक्षा बैठक करने के बाद गडकरी शाम को इंदौर से नागपुर के लिए रवाना होंगे। हाईवे निरीक्षण के दौरान एनएचएआई अफसर भी उनके साथ होंगे, जो इंदौर यूनिट द्वारा बनाए जा रहे हाईवे के संबंध में उन्हें जानकारी देंगे।

अभी किसी प्रोजेक्ट का उदघाट्न नहीं
आधिकारिक सूत्रों ने मंत्री के दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल गडकरी के हाथों किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन नहीं कराया जाएगा। इंदौर-खलघाट हाईवे के खतरनाक गणेश घाट में बनाए गए बायपास और राऊ फ्लायओवर का उद्घाटन मंत्री गडकरी से बाद में कराया जाएगा।

Share:

90 लाख पेज डिजिटल होंगे, निगम का रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन

Wed Jan 8 , 2025
दिल्ली की फर्म को 2 करोड़ 30 लाख रुपए में सौंपा ठेका इंदौर। नगर निगम के दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। आज शाम इसका प्रजेंटेशन भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विभाग प्रभारी राजेश उदावत द्वारा रखा गया है। लगभग 90 लाख से अधिक निगम के रिकॉर्डों को अब डिजिटल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved