• img-fluid

    मुख्यमंत्री के साथ गडकरी उड़ते रहे आसमान में

  • September 08, 2023

    • इंदौर-अकोला फोर लेन का हवाई निरीक्षण
    • गूगल का उपयोग कर हवा में उड़ते हुए देखा सनावद से भेरूघाट तक फोर लेन निर्माण

    इंदौर, अमित जलधारी। जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने खंडवा आए केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को हेलिकॉप्टर से निर्माणाधीन इंदौर-अकोला फोर लेन हाईवे का काम देखा। खंडवा से पहले दोनों ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे। ओंकारेश्वर से मध्यप्रदेश सरकार का हेलिकॉप्टर पहले सनावद के पास हाईवे निर्माण स्थल के समानांतर आया और फिर वहां से भेरूघाट तक हाईवे के ऊपर उड़ता हुआ इंदौर आया।
    दोनों ने लगभग 30 किलोमीटर लंबाई में हाईवे के समानांतर उड़ान भरी।

    गडकरी के आगमन को देखते हुए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) के सभी वरिष्ठ अफसर खंडवा पहुंच गए थे। गडकरी ने उनसे इंदौर-अकोला फोर लेन हाईवे की प्रगति पूछी। अफसरों ने बताया कि हाईवे के मध्यप्रदेश वाले हिस्से में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि काम पूरी गति से किया जाए और गुणवत्ता बरकरार रखी जाए। अफसरों ने उन्हें बताया कि इंदौर जाते समय गूगल कॉर्डिनेट की मदद से वे हाईवे के काम का जायजा ले सकते हैं। इस पर मंत्री ने भी हामी भर दी। बाद में पायलट को गूगल पर निर्माण स्थल के पॉइंट बताकर हेलिकॉप्टर को हाईवे के ऊपर से गुजारा गया। यह पहला मौका है, जब गडकरी ने इंदौर के आसपास किसी हाईवे का काम हेलिकॉप्टर से देखा है। इससे पहले वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार में पानी का गिलास रखकर कार 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा चुके हैं।


    पहले ही तैयारी कर ली थी
    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि मंत्री पहले भी देश के अन्य हिस्सों में बनाए जा रहे हाईवे का काम हेलिकॉप्टर से देख चुके हैं, लेकिन इंदौर के आसपास इस तरह पहली बार उन्होंने काम देखा। मंत्री के आगमन को देखते हुए पहले से ही गूगल कॉर्डिनेट की मदद से उन्हें हाईवे का काम दिखाने की तैयारी कर ली गई थी। ओंकारेश्वर से इंदौर लौटते हुए उन्होंने सनावद से भेरूघाट तक का काम हेलिकॉप्टर से देखा और फिर उनका हेलिकॉप्टर इंदौर एयरपोर्ट की तरफ मुड़ गया।

    Share:

    KTM 390 ड्यूक की बोलती बंद! TVS ने लॉन्च की गजब की धांसू बाइक, कीमत जानते रह जाएंगे हैरान

    Fri Sep 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। टू-व्हीलर (two wheeler) निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने अपने प्रमुख स्ट्रीटफाइटर (streetfighter) अपाचे RTR 310 को बहुत धूमधाम से लॉन्च (launch) किया है। बैंकॉक, थाईलैंड में अपनी वैश्विक शुरुआत करते हुए नई टीवीएस अपाचे RTR 310 की कीमत 2.43 रुपये लाख से शुरू होकर 2.64 लाख तक जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved