नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज यानि शनिवार को कर्नाटक में 33 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा इस वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह, कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री गोविंद एम करजोल और राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि लगभग 1200 किलोमीटर लम्बी सड़कों के निर्माण पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कर्नाटक के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए ये सड़कें राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास को बढ़ाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved