जयपुर (jaipur)। सुपरस्टार सनी देओल उर्फ तारा सिंह (Sunny Deol aka Tara Singh) ने अनिल शर्मा (Anil Sharma) द्वारा अभिनीत सर्वकालिक सफलतम फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar a love story) की फिर से रिलीज के लिए दिल्ली, मुंबई और जयपुर के एक विशेष दौरे का प्रोग्राम बनाया है और इसी सिलसिले में शुक्रवार को वह जयपुर पहुंचे।
2001 में प्रदर्शित इस फ़िल्म ने अपने प्रदर्शन पर समूचे देश में दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया था। आज भी लोग इस फ़िल्म के डायलॉग औऱ गीत भूले नहीं हैं। इस देश भक्ति से पूर्ण प्रेम कथा की कालातीत सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सिनेमा इतिहास में इस फ़िल्म के महत्व को चिह्नित करने के लिए ही फ़िल्म के निर्माताओं द्वारा इसे सिनेमाघरों में फिर से पेश किया जा रहा है। अभिनेता सनी देओल ने अपने प्रशंसकों, फ़िल्म मीडिया और फिल्म देखने वालों के साथ दिल से जुड़ने के लिए पहले दिल्ली का दौरा किया और दिल्ली के बाद उन्होंने गुलाबी शहर जयपुर का दौरा किया। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल राजमंदिर सिनेमा में एक ट्रक में फ़ोटो शूट कराया और फिल्म के एक विशाल पोस्टर का अनावरण किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved