img-fluid

विवादों में आयी Gadar 2, जहां शूटिंग हुई वहां के लोगों से मेकर्स ने धोखाधड़ी

December 22, 2021

पालमपुर। पालमपुर के भलेड गांव में 10 दिन तक सनी देओल (Sunny Deol) व अमीषा पटेल(Amisha Patel) की मूवी गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग(Shooting) हुई. फिल्म की शूटिंग (film shooting) के कई मुख्य सीन पालमपुर में फिल्माए(Main scene shot in Palampur) गए. कांगड़ा में पालमपुर के भलेड गांव में गदर 2 की फिल्म (Film Gadar 2 ) के लिए सनी देओल (Sunny Deol) व अमीषा पटेल(Amisha Patel) संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक लाइट कैमरा एक्शन की गूंज गांव के साथ-साथ प्रदेश में देखने को मिली. इसी बीच एक विवाद भी सामने आ गया है. जिस घर में यह शूटिंग (Shooting) हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए(The owner of the house made allegations) हैं कि उनके साथ धोखा किया गया है.
मकान मालिक की मानें तो फिल्म की शूटिंग के लिए मात्र 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए 11 हजार प्रतिदिन देने की बात हुई थी. लेकिन फिल्म में पूरा घर उसके साथ 2 कनाल जमीन व बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिये इस्तेमाल किया गया. इसपर जब घर के मालिक ने सारा बजट बनाकर नुकसान सहित 56 लाख रुपये की फीस बनाई(56 lakh made a fee) जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है.


घर के लोगों का ऐसा है कहना
घर के लोगों का कहना है कि- ‘हमारे साथ धोखा हुआ है और जो कमिटमेंट हमारे साथ कि गई थी वे पूरी नहीं की गई. हम कंपनी द्वारा दिये गए 11000 उन्हें लौटाना चाहते हैं और हमारी रिक्वेस्ट है कि हमारे घर का शूट फिल्म में इस्तेमाल ना किया जाए.’

साल 2001 में आई थी गदर
गदर 2 की बात करें तो ये मूवी साल 2001 में आई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल है. फिल्म में पहले पार्ट की तरह ही इस बार भी सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आएंगे. दो दशक बाद ये मूवी बनने जा रही है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Share:

साल का अंतिम दुर्लभ पुष्य नक्षत्र आज, जानिए शुभ योग

Wed Dec 22 , 2021
ज्‍योतिष (Astrology) के अनुसार इस साल का आखिरी पुष्य नक्षत्र 22 (Pushya Nakshatra 22) दिसंबर यानि आज बहुधवार को है। आज का दिन बुध पुष्य योग बना रहा है। खरीदारी के शुभ योग बन रहे हैं, हालांकह इस समय खरमास भी चल रहा है, फिर इस पुष्य नक्षत्र में किसी भी शुभ काम के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved