मुंबई (Mumbai)। अनिल शर्मा (Anil Sharma) निर्देशित ‘गदर 2’ तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ का कलेक्शन (crore collection) किया है। 11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar-2) सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से है। लेकिन ‘गदर 2’ बाकी फिल्मों को पछाड़ कर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
”सैक्निल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने आठवें दिन भारत में कुल 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले हफ्ते में ”गदर 2” ने 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था। आठवें दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म का कुल आंकड़ा 304.13 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ की कमाई की। इसके बाद चौथे दिन ”गदर 2” ने 38 करोड़ की कमाई की। 15 अगस्त को फिल्म ने सबसे ज्यादा 55.4 करोड़ का बिजनेस किया।
इस बीच क्या ”गदर 2” की सफलता के बाद ”गदर 3” आएगी? इसको लेकर फैंस सवाल पूछ रहे हैं। इस बारे में सनी देओल ने एक अहम अपडेट दिया है। एयरपोर्ट पर जब सनी से पूछा गया कि क्या फिल्म ”गदर 3” रिलीज होगी तो उन्होंने कहा, ”हां, जरूर होगी।”
ब्लॉकबस्टर फिल्म ”गदर 2” में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ”गदर 2” बाइस साल पहले रिलीज हुई ”गदर एक प्रेम कथा” का सीक्वल है। करीब दो दशक बाद आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved