img-fluid

Gadar 2, Box Office Collection : रक्षाबंधन पर 20वें दिन कमाए इतने करोड़

August 31, 2023

 

मुंबई। ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर हर दिन छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। गदर 2 ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं। लेकिन कमाई है कि दे दनादन बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को फिल्म तो रक्षाबंधन का लाभ मिला और उसने अपनी रफ्तार तेज कर ली। इस तरह अब फिल्म के 20वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।


सकीनी और तारा सिंह की फिल्म ‘गदर 2’ ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। आज फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन कमाई में कोई कमी नहीं आ रही है। सनी देओल की गदर 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म में सनी देओल की अमीषा पटेल की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया हुआ है। अब गदर 2 का 20वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 20वें दिन कमाई में फिर उछाल मारा है। बुधवार को गदर 2 ने 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई करीब 474.5 करोड़ रुपये हो गई है।

 

11 अगस्त से 30 अगस्त तक की कमाई का आंकड़ा

11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़

23 अगस्त 10 करोड़
24 अगस्त 8.20 करोड़
25 अगस्त 6.70 करोड़
26 अगस्त 12.50 करोड़
27 अगस्त 17 करोड़
28 अगस्त 5 करोड़
29 अगस्त 5.10 करोड़ रुपये
30 अगस्त 8.75 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन 474.5 करोड़ रुपये हो गया है

आपको बताते चलें कि गदर 2 में तारा सिंह और सकीना के किरदार ने लोगों के दिल को छू लिया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल (Ameesha Patel), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और डॉली बिंद्रा ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है।

Share:

अजित पवार के कामकाज के तरीके से CM शिंदे और BJP नाखुश, लगाम कसने बनाया ये प्लान

Thu Aug 31 , 2023
मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde government) में तीनों सहयोगी दलों के बीच खटपट शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सरकार में शामिल नए सहयोगी दल एनसीपी (NCP) के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) के कामकाज के तरीके और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved