• img-fluid

    मंत्रालय संघ के चुनाव में जीएडी का दखल से इंकार

  • December 08, 2021

    • अफसरों को गुमराह कर पहले सुरक्षा ली, सच्चा पता चलने पर आदेश निरस्त

    भोपाल। मंत्रालय कर्मचारी संघ के चुनाव पिछले महीने संपन्न हो चुके हैं, लेेकिन कर्मचारी नेताओं के एक गुट द्वारा फिर चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव कराने के लिए सरदार पटेल पैनल ने रजिस्ट्रार फमर््स एवं सोसायटी द्वारा चुनाव कराए जाने का हवाला देकर सामान्य प्रशासन विभाग से सुरक्षा ली, लेकिन जब सुभाष चंद्र बोस पैनल ने आपत्ति दर्ज कराई कि संघ के चुनाव हो चुके हैं। अब जो चुनाव हो रहे हैं, वह रजिस्ट्रार फम्र्स एवं सोसायटी द्वारा नहीं कराए जा रहे हैं।



    जबकि जीएडी ने सरदार पटेल पैनल की मांग पर दी गई सुरक्षा को वापस ले लिया है। साथ ही संघ के पास उपलब्ध दोनों कक्षों को कब्जे में लेने के आदेश सुरक्षा अधिकारी को पहले ही दिए जा चुके हैं। दरअसल मंत्रालय में इन दिनों कर्मचारी संघ के दो गुटों के बीच जबर्दस्त खींचतान चल रही है। मंत्रालय कर्मचारी संघ के चुनाव पिछले महीने हो चुके हैं। जिसके अध्यक्ष सुभाष वर्मा हैं। खास बात यह है कि पछले महीने निर्वाचित कार्यकारिणी को रजिस्ट्रार फमर््स एवं सोसायटी द्वारा भी मान्यता दे दी है। सरदार पटेल पैनल ने पिछले महीने हुए चुनाव को अवैधानिक बताया है और चुनाव अधिकारी भगवान सिंह यादव द्वारा कराए जा रहे चुनाव को वैध बताया है। हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग इसको मानने को तैयार नहीं है। हालांकि विभाग के कुछ अफसरों के बीच मतभेद हैं। कुछ अफसर सरदार पटेल पैनल को मौन समर्थन दे रहे हैं। जबकि कुछ अफसरों का मौन समर्थन पिछले महीने निर्वाचित कार्यकारिणी को है। यही वजह है कि कर्मचारी संगठनों के बीच खींचतान चल रही है। एक बार संघ के चुनाव होने के बाद भी फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं। इसको लेकर जीएडी के अफसर आंख बंद किए हुए है।

    जीएडी ने डलवाया कार्यालय पर ताला
    सामान्य प्रशासन विभाग ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी ने संघ कार्यालय में ताला डाल दिया। इससे नाराज संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर नायक कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि जीएडी पर धरने का कोई असर नहीं पड़ा और कक्ष पर ताला है।

     

    Share:

    जबरन शिकायत बंद करने वालों पर गिरेगी गाज

    Wed Dec 8 , 2021
    मुख्यमंत्री ने कहा जनता के कार्यों को तत्परता और प्राथमिकता से पूरा करें विलंब के दोषी 16 शासकीय सेवकों के विरुद्ध लिया गया एक्शन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से जनता के कल्याण से जुड़े कार्यों को तत्परता और प्राथमिकता से पूरा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved