नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी (Germany) में हैं. पीएम मोदी G7 देशों के प्रमुखों, जी-7 भागीदार देश और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों (international organizations) के नेताओं के साथ नजर आए।
जर्मनी में जी-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से भी मुलाकात की। जर्मनी में पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ भी गर्मजोशी से मिले।
जी-7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने काफी गर्मजोशी के साथ जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) से मुलाकात की।
जर्मनी के म्यूनिख में रविवार को बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उमड़े । पीएम मोदी से मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए महिलाएं और बच्चे भी बेताब नजर आए। पीएम मोदी ने म्यूनिख में महिलाओं और उनके बच्चों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने म्यूनिख में बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved