• img-fluid

    जी7 ने सीजफायर के लिए हमास पर बनाया दबाव, गाजा में मिले 4 इजरायली बंधकों के शव

  • June 05, 2024


    नई दिल्ली. गाजा (Gaza) में पिछले आठ महीने से जारी जंग को रोकने के लिए दुनिया (World) कई देश लगातार पहल कर रहे हैं. सीजफायर (ceasefire) के प्रस्ताव को कभी हमास (Hamas) ठुकरा देता है, तो कभी इजरायल (Israel) . लेकिन इस बार अमेरिका (America) के पहल पर इजरायल की ओर से दिए गए युद्ध विराम के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए हमास पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. जी7 (G7) देशों के नेताओं ने हमास से कहा है कि वो इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तुरंत जंग को रोक दे. उधर, इजरायली सेना ने गाजा में चार बंधकों के शव मिलने का दावा किया है.



    जी7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश शामिल है. उनकी तरफ से एक संयुक्त बयान में कहा गया है, “हम ग्रुप ऑफ सेवन के नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा तैयार कराए गए प्रस्ताव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. इससे गाजा में तत्काल युद्ध विराम होगा और सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो पाएगा. गाजा में मानवीय सहायता में भी निरंतर वृद्धि होगी.”

    उधर, इजरायली सेना ने गाजा में चार बंधकों के शव मिलने का दावा किया है. 7 अक्टूबर को हमास ने इन सभी का अपहरण कर लिया था. उनकी कैद में इजरायली बंधकों की मौत हो गई. चारों की पहचान चैम पेरी (80), योराम मेट्ज़गर (80), अमीरम कूपर (84) और नादव पॉपलवेल (51) के रूप में हुई है. आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर 250 बंधकों में से 120 अभी गाजा में ही हैं.

    अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों की तमाम कोशिशों के बावजूद इजरायल हमास पर हमले बंद नहीं कर रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनकी सेना हमास को खत्म किए बिना गाजा से वापस लौटने वाली नहीं है. उनका ये भी कहना है कि हमास से इजरायली बंधकों को वापस लाने की मुहिम पहले की तरह ही जारी रहेगी. इजरायल अपने लक्ष्य से पीछे हटने वाला नहीं है. वो जंग को जारी रखेगा.

    एक तरफ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर इस्लामिक देश गाजा में बेकसूर फिलिस्तीनियों को मारने का आरोप लगाते रहे हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भी नेतन्याहू पर निर्दोष फिलिस्तीनियों की हत्या का आरोप लगाया है. अमेरिका के सीनियर डेमोक्रेटिक नेता ने नेतन्याहू को युद्ध अपराधी बताते हुए कहा कि निर्दोष फिलिस्तीनियों को मारने वाले को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए नहीं बुलाना चाहिए.

    अमेरिकी सीनेटर ने नेतन्याहू को बताया युद्ध अपराधी

    सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा, “इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध अपराधी हैं और उन्हें कांग्रेस के संयुक्त सत्र के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए. इजरायल के पास हमास के हमले के खिलाफ खुद को सुरक्षित रखने का अधिकार है, लेकिन इस अधिकार से आपको बेकसूर फिलिस्तीनियों के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अनुमति नहीं मिल जाती. इजरायल के पास 34 हजार फिलिस्तीनियों को मारने का अधिकार नहीं है.”

    नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने का आरोप

    अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने गाजा में इजरायल की ओर से मानवीय मदद रोके जाने का भी विरोध किया. उन्होंने नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “इजरायल गाजा में मानवीय मदद को नहीं रोक सकता. ये अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने नेतन्याहू और हमास के नेता याह्या सिनवार के ख़िलाफ़ अरेस्ट वारंट जारी किया है. इन दोनों ने कानून तोड़ा है.”

    भारी दबाव के बीच हमास को भेजा शांति प्रस्ताव

    गाजा में आठ महीने से जारी जंग को खत्म करने के लिए इजरायल ने कुछ दिन पहले ही हमास को नया प्रस्ताव भेजा था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुताबिक शांति प्रस्ताव को कतर के जरिए हमास को भेजा गया. उन्होंने कहा था कि शांति प्रस्ताव में युद्धविराम, इजरायली बंधकों कि रिहाई और गाजा के रिहायशी इलाकों का पुनर्निर्माण शामिल है. हर कोई जो शांति चाहता है. उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए. इस जंग को खत्म करने का समय आ गया है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक, इस शांति प्रस्तावित के पहले चरण में 6 हफ्तों का सीजफायर शामिल है. इस दौरान इजरायल और हमास सात अक्तूबर के हमले के बाद से शुरू हुई जंग को खत्म करने पर चर्चा करेंगे. बाइडेन ने कहा था, ”यह एक स्थायी युद्ध विराम और सभी बंधकों की रिहाई का रोडमैप है. यह प्रस्ताव कतर द्वारा हमास को भेजा गया है. मैं अमेरिकी नागरिकों और दुनिया के लिए उचित शर्तें रखना चाहता हूं. इस नए प्रस्ताव के 3 चरण हैं.”

    Share:

    लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए बड़ा सबक, सोशल इंजीनियरिंग फेल, मोदी पर रही अत्यधिक निर्भरता

    Wed Jun 5 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election) में पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला है, लेकिन 240 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फिर एकबार सरकार बनाने के लिए तैयार है। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved