• img-fluid

    रूसी तेल पर G7 देशों ने लगाई पाबंदियां, इधर रूस ने की भारत की तारीफ

  • December 11, 2022

    मॉस्को । जी7 देशों (G7 countries) ने रूसी तेल (Russian Oil) पर पाबंदिया लगाने का निर्णय कर लिया है, हालांकि रूस ने जी-7 देशों (G7 countries) और उनके सहयोगियों के रूसी तेल (Russian Oil) पर प्राइस कैप लगाने का समर्थन नहीं करने के भारत के फैसले का स्वागत किया है। रूसी उप-प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक (Alexander Novak) ने रूस में भारतीय राजदूत पवन कपूर के साथ एक बैठक के दौरान यह बयान दिया।

    जानकारी के लिए बता दें कि रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उप-प्रधानमंत्री ने रूसी तेल पर प्राइस कैप लगाने का समर्थन नहीं करने के भारत के फैसले का स्वागत किया, जिसकी घोषणा पांच दिसंबर को जी7 देशों और उनके सहयोगियों द्वारा की गई थी। इससे पहले सितंबर में जी-7 देशों ने रूस से तेल आयात पर प्राइस कैप लगाने पर सहमति जताई थी।

    बयान के मुताबिक, नोवाक ने कहा कि रूस ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति के लिए अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है और ऊर्जा संकट के बीच पूर्व-दक्षिण के देशों को ऊर्जा निर्यात कर रहा है। रूसी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि साल 2022 के पहले आठ महीनों में भारत को रूसी तेल आयात बढ़कर 16.35 मिलियन टन पहुंच गया। विशेष रूप से, यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत ने रूस से तेल आयात करना जारी रखा।



    इधर रूस ने भी दी जी7 देशों को धमकी
    दूसरी तरफ रूस ने इस फैसले पर ऐतराज जाहिर किया है और धमकी दी है कि वह उन देशों को तेल की आपूर्ति नहीं करेगा जो इस प्राइस कैप का समर्थन या सहमति दे रहे हैं, वहीं कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के माइनिंग एंड एनर्जी कोमोडिटिज रिसर्चके निदेशक विवेक धर ने बताया कि अभी रूसी तेल 60 -65 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है जो कि प्रस्तावित प्राइस कैप के अनुकूल ही है।

    Share:

    CM केसीआर की बेटी कविता के आवास पर पहुंची CBI टीम, दिल्ली शराब घोटाला मामले में कर रही पूछताछ

    Sun Dec 11 , 2022
    हैदराबाद। सीबीआई की टीम आज सुबह हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और टीआरएस एमएलसी के. कविता के आवास पर पहुंची। दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें, दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आज के. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved