नई दिल्ली (New Delhi)। G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit:) में शामिल होने कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष (Heads of big countries) भारत (India) आने वाले हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में उनके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के 30 से ज्यादा होटलों को सिर्फ इसलिए बुक किया गया है, ताकि उनमें दुनिया के तमाम बड़े लीडर ठहर सकें. हालांकि, आज इस आर्टिकल में हम आपको अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) जिस होटल में रुकेंगे उसके बारे में बताएंगे। इसके साथ ही उन होटलों के बारे में भी बताएंगे जहां दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष रुकेंगे।
कहां रुकेंगे जो बाइडेन?
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी. यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है. जबकि, जो बाइडेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे. सबसे बड़ी बात कि इस फ्लोर पर जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट भी तैयार की गई है।
कितना है एक दिन का किराया?
जिस होटल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे, उस आईटीसी मौर्या होटल को देश के टॉप होटलों में गिना जाता है. यहां ज्यादातर विदेशी वीवीआईपी मेहमान ही रुकते हैं. इस होटल की ब्रांचेस पूरे भारत में हैं. ऐसे तो इस होटल के अलग अलग कमरों का किराया अलग अलग है, लेकिन जिस कमरे में जो बाइडेन रुकेंगे वहां का किराया सबसे ज्यादा है। एक खबर के अनुसार, जो बाइडेन इस होटल के जिस चाणक्या स्वीट में रुकेंगे उसमें एक रात ठहरने का किराया लगभग 8 लाख रुपये है. ये स्वीट 4600 स्क्वायर फीट में है।
बाकी लोग कहां रुकेंगे?
बाकी लोगों की बात करें तो ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक होटल शांग्री-ला में रुकेंगे. जबकि फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों Claridges Hotel में ठहरेंगे. वहीं चीन के राष्ट्रपति ताज होटल में रुकेंगे. जबकि अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष अलग अलग कुल बुक हुए तीस से ज्यादा होटलों में ठहरेंगे. इस शिखर सम्मेलन की वजह से पूरी दिल्ली इस वक्त छावनी बनी हुई है. खासतौर से 8 से 10 तारीख के बीच तो दिल्ली में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved