img-fluid

मांडू में आज जी20 के अतिथि खाएंगे केसर गुलकंद की फिरनी और चुकंदर का हलवा

July 19, 2023

  • पर्यटन विकास निगम के मालवा रिसोर्ट में अतिथियों के लिए तैयारियां

इंदौर। श्रम एवं रोजगार पर केंद्रित जी20 की बैठक के लिए विभिन्न देशों से आए अतिथि आज शाम मांडू की प्राकृतिक खूबसूरती निहारने पहुंचेंगे। इसके बाद पर्यटन विकास निगम के मालवा रिसोर्ट में अतिथियों का डिनर होगा। डिनर में अतिथियों को मीठे में केसर गुलकंद फिरनी और चुकंदर का हलवा का स्वाद लेने को मिलेगा, वहीं मैन्यू में भारतीय पकवानों के साथ ही इटालियन, चायनीज को भी जगह दी गई है।

अतिथि मांडू की खूबसूरती निहारने के साथ ही यहां जहाज महल को देखने भी जाएंगे। इसके साथ ही अतिथियों के लिए पर्यटन विकास निगम के मांडू के इतिहास और गौरव को बताते लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था भी की गई है, जो जहाज महल परिसर में ही आयोजित होता है। इसके बाद अतिथि मालवा रिसोर्ट में डिनर के लिए पहुंचेंगे। पर्यटन विकास निगम ने अपने मैन्यू में मिलेट्स फूड को भी स्थान दिया है। अतिथियों के लिए वेलकम ड्रिंक के साथ ही अलग-अलग स्टार्टर की व्यवस्था की है। दो तरह के सूप भी परोसे जाएंगे। 6 तरह के सलाद को मैन्यू में शामिल किया गया है। मैन कोर्स मैन्यू में तिल और धनिया आलू, लच्छा पनीर के अलावा कई सीजनल सब्जियों के पकवान शामिल हैं, जिसकी तैयारियां पर्यटन विकास निगम ने पूरी कर ली है। आज शाम करीब 125 अतिथि यहां इन पकवानों का स्वाद लेंगे और फिर इंदौर लौटेंगे।

Share:

सवारी में थूकने वालों का मकान आज गिराया

Wed Jul 19 , 2023
आज सुबह से ही पुलिस बल लगा दिया गया था-छत्रीचौक में पानी की टंकी का दो मंजिला मकान जमींदोज उज्जैन। महाकाल की सवारी पर सोमवार के दिन थूकने के बाद पूरा मामला गर्मा गया था और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं आज सुबह छत्रीचौक पानी की टंकी के सामने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved