इंदौर। श्रम एवं रोजगार पर केंद्रित जी20 की बैठक के लिए विभिन्न देशों से आए अतिथि आज शाम मांडू की प्राकृतिक खूबसूरती निहारने पहुंचेंगे। इसके बाद पर्यटन विकास निगम के मालवा रिसोर्ट में अतिथियों का डिनर होगा। डिनर में अतिथियों को मीठे में केसर गुलकंद फिरनी और चुकंदर का हलवा का स्वाद लेने को मिलेगा, वहीं मैन्यू में भारतीय पकवानों के साथ ही इटालियन, चायनीज को भी जगह दी गई है।
अतिथि मांडू की खूबसूरती निहारने के साथ ही यहां जहाज महल को देखने भी जाएंगे। इसके साथ ही अतिथियों के लिए पर्यटन विकास निगम के मांडू के इतिहास और गौरव को बताते लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था भी की गई है, जो जहाज महल परिसर में ही आयोजित होता है। इसके बाद अतिथि मालवा रिसोर्ट में डिनर के लिए पहुंचेंगे। पर्यटन विकास निगम ने अपने मैन्यू में मिलेट्स फूड को भी स्थान दिया है। अतिथियों के लिए वेलकम ड्रिंक के साथ ही अलग-अलग स्टार्टर की व्यवस्था की है। दो तरह के सूप भी परोसे जाएंगे। 6 तरह के सलाद को मैन्यू में शामिल किया गया है। मैन कोर्स मैन्यू में तिल और धनिया आलू, लच्छा पनीर के अलावा कई सीजनल सब्जियों के पकवान शामिल हैं, जिसकी तैयारियां पर्यटन विकास निगम ने पूरी कर ली है। आज शाम करीब 125 अतिथि यहां इन पकवानों का स्वाद लेंगे और फिर इंदौर लौटेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved