• img-fluid

    G20: ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने घुटने पर बैठकर शेख हसीना से की बात, दिल को छू लेने वाली तस्वीर हुई वायरल

  • September 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की अध्यक्षता (India’s presidency) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी गवाह बना। इस दौरान की कई यादगार तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं सम्मेलन से इतर एक बैठक के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें ब्रिटिश पीएम सुनक घुटने पर बैठकर अपनी बांग्लादेशी समकक्ष से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों को काफी आकर्षित किया। दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।


    एक महिला यूजर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ऋषि सुनक जी सज्जन व्यक्ति हैं। वह बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना जी से कितनी विनम्रता से मिल रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़े आदमी में अहंकार नहीं होता! ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करने के लिए आराम के लिए फर्श पर बैठ गए।

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि भारत के दामाद के रूप में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होना वाकई खास है। बता दें, सुनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। वह भी भारत दौरे पर आई थीं।

    रविवार सुबह बारिश के बीच ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए। इससे पहले सुनक ने पत्नी अक्षता के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से आयोजित रात्रिभोज में भी शिरकत की थी। दिल्ली पहुंचने के बाद वे कनॉट प्लेस भी गए थे। भारत पहुंचने से पहले एक इंटरव्यू में सुनक ने कहा था कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्होंने इस बात को दोहराया।

    Share:

    Weather: 21 राज्यों में भारी बारिश, उत्तराखंड में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद

    Mon Sep 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) के बीच राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) समेत 21 राज्यों में मौसम का मिजाज (Weather patterns changed in 21 states) बदल गया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पश्चिम से लेकर पूरब और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved