• img-fluid

    G-20 Summit: नई दिल्ली कल से तीन दिन के लिए बंद, चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था

  • September 07, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 सम्मेलन (G-20 conference) को लेकर एनडीएमसी क्षेत्र (NDMC area) में शुक्रवार से रविवार रात 12 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, व्यावसायिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने आम लोगों को नई दिल्ली नहीं आने की सलाह दी है। अगर किसी को आवश्यक काम से आना है तो वह मेट्रो का इस्तेमाल करे। तीन दिन किस प्रकार की पाबंदिया (Restrictions) होंगी और लोग कौन से रास्तों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

    मेट्रो का सफर सुगम, सुप्रीम कोर्ट स्टेशन नहीं खुलेगा
    दिल्ली एनसीआर में मेट्रो परिचालन (Metro operations) पर 8 से 10 सितंबर तक किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन तीन दिन के लिए बंद होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी मेट्रो स्टेशन पर सामान्य दिनों की तरह आवाजाही रहेगी।


    जी-20 कार्यक्रम के चलते पुलिस आयुक्त की अपील पर मेट्रो परिचालन सुबह 4 बजे से शुरू किया जाएगा। वीवीआईपी के आने-जाने के दौरान मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट 5 से 10 मिनट के लिए बंद किए जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आम यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मेट्रो से बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट जाना भी आसान होगा।

    बस-कैब और ऑटो चलेंगे
    एनडीएमसी क्षेत्र को छोड़ पूरी दिल्ली में बस बस/कैब/टैक्सी/ऑटो के परिचालन पर कोई रोक नहीं होगी। एनडीएमसी क्षेत्र में उस कैब/टैक्सी/ऑटो को आने की अनुमति दी जाएगी जिसमें सवारी नई दिल्ली की निवासी हो। इसके अलावा अगर नई दिल्ली के किसी होटल की बुकिंग हो या आवश्यक सेवा में जुटे कर्मचारी हों तो वह भी इनका इस्तेमाल कर नई दिल्ली आ सकेंगे। जिन यात्रियों के पास रेलवे सफर के लिए टिकट होगा, उन्हें भी कैब/टैक्सी/ऑटो से नई दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

    रिंग रोड से नई दिल्ली नहीं जा सकेंगे
    दिल्ली के बॉर्डर से वह गाड़ियां अंदर दाखिल नहीं हो सकेंगी जिनका गंतव्य स्थान दिल्ली नहीं है। दिल्ली में रिंग रोड पर गाड़ियों को चलने की अनुमति होगी लेकिन रिंग रोड से वह नई दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी।

    धौला कुआं से सराय काले खां और राजघाट तक रिंग रोड से गाड़ियां नई दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। इसके अलावा अन्य क्षेत्र में गाड़ियों के चलने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। नई दिल्ली में भी वह लोग अपने निजी वाहन लेकर जा सकेंगे जो इस क्षेत्र के निवासी हैं। लेकिन उन्हें अपने पते से संबंधित दस्तावेज दिखाना होगा। इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को भी रिंग रोड पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    सिर्फ नई दिल्ली के बाजार रहेंगे बंद
    नई दिल्ली स्थित सभी प्रमुख बाजार जैसे कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपथ, गुजराती मार्केट, पालिका बाजर आदि बंद रहेंगे। नई दिल्ली इलाके में केवल आवश्यक वस्तु जैसे राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाईयां आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

    गुरुवार से रविवार तक स्कूल नहीं खुलेंगे
    राजधानी के सभी स्कूल गुरुवार से रविवार तक बंद रहेंगे। इसमें न केवल नई दिल्ली बल्कि पूरी दिल्ली के स्कूल-कॉलेज शामिल हैं। गुरुवार को जन्माष्टमी के चलते स्कूलों में अवकाश है। वहीं शुक्रवार से लेकर रविवार तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिल्ली सरकार की तरफ से जारी है।

    बड़े अस्पताल जाने पर रोक नहीं
    अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। उन्हें निजी वाहन से भी अस्पताल जाने दिया जाएगा। लेकिन उन्हें उपचार से संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे। आपातकाल स्थिति होने पर बिना दस्तावेज भी पुलिस मरीज को अस्पताल जाने देगी।

    नई दिल्ली में दफ्तर बंद
    8 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली स्थित सभी सरकारी एवं निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। यहां किसी भी कर्मचारी को आने की अनुमति नहीं होगी। नई दिल्ली से बाहर के क्षेत्रों में निजी दफ्तर खोले जा सकते हैं। नई दिल्ली से बाहर मौजूद दफ्तार जाने के लिए यहां के निवासियों को अनुमति रहेगी।

    यहां बसें होंगी समाप्त
    आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सराय काले खां, आश्रम , मूलचंद पुल, विवेकानन्द मार्ग (पासपोर्ट कार्यालय), एम्स, आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे, मायापुरी चौक, पंजाबी बाग चौक, आजादपुर चौक। रजोकरी बॉर्डर से किसी भी बस को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह बसें इफको चौक से महरौली होते हुए दिल्ली आ सकेंगी।

    दिल्ली-एनसीआर में इन रास्तों का करें इस्तेमाल
    ● उत्तर-दक्षिण के बीच आने जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्लीझ्र मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट, रिंग रोड होते हुए मजनू का टीला जा सकते हैं। इसके साथ ही एम्स चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, बरार स्क्वायर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, पंजाबी बाग होते हुए आजाद पुर चौक जा सकेंगे।

    ● पूर्व-पश्चिम के बीच आवाजाही के लिए डी.एन.डी फ्लाईओवर से रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, बरार स्क्वायर होते हुए नारायणा फ्लाईओवर तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा युधिष्ठिर सेतु से चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आज़ाद पुर चौक, रिंग रोड होते हुए लाला जगत नारायण मार्ग तक जा सकेंगे।

    एयरपोर्ट जाने के लिए
    ● नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, आरटीआर मार्ग, संजय टी-प्वाइंट, एनएच 48 (सर्विस रोड), टी3 टर्मिनल रोड, संजय टी-प्वाइंट, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल एक।

    ● पश्चिमी दिल्ली से पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, राजा गार्डन चौक, नज़फगढ़ रो, पंखा रोड, डाबड़ी, द्वारका रोड, गुरुग्राम रोड, सेक्टर – 22 द्वारका, एनएच 48 (सर्विस रोड), टी3 टर्मिनल रोड, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल एक।

    ● नोएडा-गाजियाबाद-पूर्वी दिल्ली से डीएनडी होते हुए एम्स, आईआईटी चौक, राव तुला राम मार्ग, एनएच 48 होते हुए टी3 टर्मिनल जा सकेंगे।

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
    ● दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से- धौला कुआं, रिंग रोड, नारायणा फ्लाईओवर, मायापुरी चौक, कीर्ति नगर मेन रोड, शादीपुर फ्लाईओवर, पूसा गोल चक्कर, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज या मिंटो रोड से अजमेरी गेट की तरफ जा सकेंगे।

    ● उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से- युधिष्ठिर सेतु, बुलेवार्ड रोड, रानी झाँसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर ,डीबीजी रोड, शीला सिनेमा रोड होते हुए पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।

    पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
    ● दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से- रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्लीझ्र मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लोथियन रोड, छत्ता रेल, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

    ● पश्चिम और उत्तरी दिल्ली से-पंजाबी बाग, रोहतक रोड, रानी झाँसी फ्लाईओवर, लोथियन रोड, छत्ता रेल, कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।

     

    निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए
    ● दक्षिण दिल्ली से धौला कुआ पुल, रिंग रोड, एम्स चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु, लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड, लोधी रोड, नीला गुम्बद, हजरत निजामुद्दीन मार्ग होते हुए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा सकेंगे।

    ● पूर्वी दिल्ली से नोएडा लिंक रोड, दिल्लीझ्र मेरठ एक्सप्रेसवे, महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड), निजामुद्दीन एंट्री रोड से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

    मैप का सहारा लें
    ● नई दिल्ली इलाके में दवा डिलीवरी करने वाले जा सकेंगे
    ● नई दिल्ली में फूड एवं अन्य सामान की डिलीवरी वाले नहीं जा सकेंगे
    ● अस्पताल एवं होटलों के कर्मचारी नई दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे
    ● गूगल मैप का सहारा लेकर वाहन चालक चलेंगे तो उन्हें नई दिल्ली से बचकर चलने का आसान रास्ता मिल जाएगा। हालांकि गूगल मैप पर तीन दिन नई दिल्ली के इलाके नहीं दिखाई देंगे।

    Share:

    MP: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पंडाल में सिक्योरिटी के खास इंतजाम, 1000 पुलिस के जवान, QRF भी शामिल

    Thu Sep 7 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्‍यप्रदेश MP के सागर जिले में हो रही तीन दिवसीय (three days) कथा के कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा (Security) के साथ पंडाल में भी सिक्योरिटी के खास इंतजाम (arrangement) किए गए हैं. इस दौरान 1000 से अधिक पुलिस (police personnel deployed) के जवान तैनात रहेंगे, जिसमें क्विक रिस्पॉन्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved