img-fluid

जहाज महल निहारने के साथ लाइट एंड साउंड शो देखेंगे जी-20 के अतिथि, 19 को मांडू में डिनर

July 14, 2023

 


पर्यटन विकास निगम ने की तैयारियां शुरू… परंपरागत रूप से होगा स्वागत
इंदौर।  इंदौर (Indore) में होने वाली श्रम और रोजगार (Labor and Employment) पर केंद्रित जी-20 (G-20) बैठक की तैयारियां जारी हैं। ये बैठक 19 से 21 जुलाई तक होना है। पर्यटन विभाग (Tourism Department) के हिस्से मांडू (Mandu) में डिनर की जिम्मेदारी आई है। वहां डिनर से पहले जहाज महल (Jahaz Mahal) निहारने के साथ अतिथि लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) भी देखेंगे।


पिछली बार की तरह इस बार भी अतिथियों को मांडू की प्राकृतिक खूबसूरती निहारने ले जाया जा रहा है। बैठक में आने वाले सारे अतिथि 19 की शाम मांडू की खूबसूरती निहारने पहुंचेंगे। सूची में फिलहाल जहाज महल का जिक्र है, जिसका भ्रमण अतिथि करेंगे। यहां पर्यटन विभाग के प्रशिक्षित गाइड अतिथियों को मांडू की जानकारी देने के साथ ही इन ऐतिहासिक इमारतों, यहां की परंपराओं की जानकारी भी देंगे। अतिथि इसके अलावा भी कुछ जगह देखने जा सकते हंै। इसके बाद पर्यटन विभाग के लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की गई है। मांडू का इतिहास बताता विभाग का लाइट एंड साउंड शो जहाज महल परिसर में ही होता है। करीब 26 से 28 मिनट के इस लाइट एंड साउंड शो को देखने के बाद सभी अतिथि पर्यटन विभाग के मालवा रिसोर्ट में डिनर करेंगे। पर्यटन विकास निगम के रीजनल मैनेजर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यहां करीब 125 अतिथियों के डिनर की व्यवस्था की जा रही है। यहां सभी का परंपरागत रूप से स्वागत किया जाएगा। विभाग इसकी तैयारियों के अंतिम चरण में है। मिलेट से बने पकवान भी डिनर में शामिल किए जाना हैं।


फरवरी में खुले में हुआ था डिनर
फरवरी में हुई जी-20 बैठक में आए अतिथियों का गाला डिनर चंपा बावड़ी क्षेत्र में खुले में हुआ था। जहाज महल के आसपास के क्षेत्र में रहने वालों ने अपने घरों के बाहर सजावट भी की थी। इस बार बारिश के मौसम के चलते ये व्यवस्था पर्यटन विभाग के मालवा रिसोर्ट में की गई है। अतिथि मांडू भ्रमण के बाद यहां पहुंचकर डिनर कर इंदौर वापस लौटेंगे।


जी-20 की बैठक के लिए बायपास की साज-संभाल शुरू
एमआर-10 जंक्शन से होटल के बीच जरूरी काम होंगे
शहर में 19 से 21 जुलाई के बीच होने वाली जी-20 की बैठक के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने बायपास के इंतजाम चुस्त-दुरुस्त रखने का काम शुरू कर दिया है। खासतौर से एमआर-10 जंक्शन से होटल शेरेटन के बीच की सडक़ दोनों तरफ से व्यवस्थित की जा रही है। यह काम अगले दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा।

एनएचएआई जरूरी स्थानों पर साइनेज आदि भी लगवा रहा है। पिछले दिनों निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने एनएचएआई अफसरों के साथ बायपास का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने भी अधिकारियों को जरूरी काम कराने के निर्देश दिए थे। सूत्रों ने बताया कि एमआर-10 जंक्शन से होटल के बीच डेढ़ किलोमीटर लंबे हिस्से की लाइट चालू कराई जा चुकी हैं। आसपास उगी अनावश्यक घास-पौधे हटाए जा रहे हैं। जहां-जहां नालियों पर ढक्कन नहीं हैं, वहां ढक्कन लगवाए जा रहे हैं। अंडरपास को भी व्यवस्थित किया जा रहा है। जहां सडक़ में सुधार की जरूरत है, वहां रोड ठीक करवाई जाएगी। हालांकि अफसरों का कहना है कि इस हिस्से में बहुत ज्यादा काम नहीं है।


बारिश के कारण नहीं हो पाएगी मार्किंग
आला स्तर पर बायपास पर रोड मार्किंग के भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अफसरों ने बारिश की परेशानी बता दी है। बारिश में रोड मार्किंग नहीं हो पाती। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछली बार दिसंबर-जनवरी में रोड मार्किंग करवाई गई थी और अभी ज्यादातर जगह वह अच्छी स्थिति में है, इसलिए काम चल जाएगा। सडक़ की साफ-सफाई भी नगर निगम और निजी एजेंसी के सहयोग से करवाई जा रही है। साथ ही एमआर-10 जंक्शन पर बनाए जा रहे फ्लायओवर के लिए लगाए गए बैरिकेड्स व्यवस्थित कर उन पर सुरक्षा के लिए रेडियम लगाए जा रहे हैं।

Share:

सूद में दबा था हम्माल, करते थे लोग परेशान, दे दी जान

Fri Jul 14 , 2023
इन्दौर। सूद में दबे एक हम्माल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सूदखोर उससे रुपया वसूलने के बाद भी उस पर दबाव बना रहे थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। बीके सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) निवासी 39 साल के प्रमोद पिता रामचंद्र को जहरीला पदार्थ थाने के चलते एमवाय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved