• img-fluid

    जी-20 के मेहमान देखेंगे मांडू, दल ने किया निरीक्षण

  • December 01, 2022

    इंदौर। अगले साल की शुरुआत में शहर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन आयोजन के लिए तैयारियां जारी हैं। इसी बीच परसों और कल केंद्रीय मंत्रालयों से आए दो अलग-अलग दलों ने शहर की होटल्स और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। फरवरी में होने वाली जी-20 समूह की बैठक के बाद यहां आने वाले मेहमानों को मांडू ले जाना प्रस्तावित है, जिसे देखने के लिए दल आज मांडू रवाना हुआ है।

    इंदौर में फरवरी में तीन दिन जी-20 की कृषि कार्य समूह की बैठक होना है। कल इसी संबंध में यहां कृषि मंत्रालय से आए ज्वाइंट सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों ने बैठक के स्थानों के साथ ही शहर की होटल्स का निरीक्षण किया। जी-20 के मेहमान जहां-जहां ठहरेंगे और जहां बैठकें होंगी, उन स्थानों पर टीम गई और सुधार संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए।


    जी-20 के मेहमान को स्थानीय संस्कृति से कराना है परिचित

    बैठक के बाद जी-20 में शामिल होने आए मेहमानों को स्थानीय संस्कृति से रूबरू कराने के साथ ही आसपास के पर्यटन स्थलों को दिखाना भी प्रस्तावित है, जिसे देखते हुए मांडू भ्रमण प्रस्तावित किया गया है। आज ज्वाइंट सेक्रेटरी सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी मांडू में निरीक्षण के लिए रवाना हुए हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से प्रदेश की इस मशहूर हेरिटेज सिटी में मेहमानों को भ्रमण का प्रस्ताव दिया गया है। आज दल यहां निरीक्षण के बाद तय करेगा कि मेहमानों को यहां ले जाया जाएगा या नहीं।

    परसों डिप्युटी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल ने किया निरीक्षण

    परसों प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल समिट के संबंध में सेंट्रल से आई प्रोटोकॉल टीम ने शहर की होटल्स, हेरिटेज स्थलों का निरीक्षण किया। सेंट्रल से आई तीन लोगों की टीम में डिप्युटी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल सहित दो अन्य अधिकारी थे। प्रोटोकॉल टीम ने वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी से मुलाकात भी की।

    जी-20 के दो कार्यक्रम मध्यप्रदेश में

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान देश के अन्य शहरों के साथ ही इंदौर में 13, 14, 15 फरवरी 2023 को जी-20 के कृषि कार्य समूह की बैठक होगी। प्रदेश में संस्कृति कार्य समूह की एक अन्य बैठक 23, 24, 25 फरवरी 2023 को खजुराहो में होगी।

    Share:

    चाणक्यपुरी चौराहे से गंगवाल तक बिछेंगी 20 करोड़ की प्राइमरी लाइनें, टेंडर जारी

    Thu Dec 1 , 2022
    – कान्ह-सरस्वती शुद्धिकरण के नाम पर फिर खोदेंगे सडक़ें – अन्नपूर्णा मेनरोड पर ड्रेनेज की नहीं है लाइनें – स्टार्म वाटर लाइनों में ही ड्रेनेज का गंदा पानी बहकर जयरामपुर सरस्वती नदी के हिस्से में पहुंचता है… इंदौर। कान्ह नदी के शुद्धिकरण और उसे संवारने के नाम पर पहले ही करोड़ों फूंक दिए गए, मगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved