• img-fluid

    वित्त वर्ष 2020 -21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 प्रतिशत की गिरावट: एडीबी

  • September 15, 2020

    नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020-21 वित्त वर्ष में नौ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने लगाया है।

    एडीबी की ओर से मंगलवार को जारी एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ)-2020 अपडेट में कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसका असर उपभोक्ता धारणा पर भी पड़ा है, जिससे चालू वित्त वर्ष (2020-21) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में नौ प्रतिशत की गिरावट आएगी।

    एडीबी ने कहा कि आवाजाही तथा कारोबारी गतिविधियां खुलने से अगले वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर आठ प्रतिशत रहेगी।

    एडीबी के मुख्य अर्थशास्त्री यासुयुकी सवादा ने कहा कि भारत ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया। इससे आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए भारत को महामारी पर अंकुश के उपाय, जांच, निगरानी और इलाज की क्षमता का विस्तार करना होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मायावती बोलीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी चिन्ता की बात, प्रभावी कदम उठाए सरकार

    Tue Sep 15 , 2020
    लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कोरोना संक्रमण काल में पीपीई किट के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन के कमी की खबरों पर चिन्ता जाहिर की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से ऐसे मामलों पर तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया कि देश में कोरोना के बढ़ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved